Honor X7c 5G भारत में हुआ लॉन्च, 5200mAh बैटरी और 50MP कैमरा, प्राइस जान रह जाएंगे भौचक्का!
ऑनर ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Honor X7c 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है.
यह मिड-रेंज स्मार्टफोन मार्केट में अपनी बैटरी और स्मार्ट फीचर्स के लिए जाना जाएगा.
इसकी सेल 20 अगस्त को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी.
ऑनर ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Honor X7c 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है. यह फोन पहले ही अक्टूबर 2024 में ग्लोबली पेश किया जा चुका था और अब भारतीय यूज़र्स के लिए भी उपलब्ध होगा. Honor X7c 5G मिड-रेंज स्मार्टफोन मार्केट में अपनी परफॉर्मेंस, बैटरी, और स्मार्ट सॉफ्टवेयर फीचर्स के लिए जाना जाएगा. भारत में मिड-रेंज स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों के लिए यह डिवाइस एक दमदार ऑप्शन साबित हो सकता है. आइए इसके स्पेसिफ़िकेशन्स और कीमत पर एक नज़र डालते हैं.
SurveyHonor X7c की कीमत और उपलब्धता
Honor X7c स्मार्टफोन 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 14,999 रुपए की कीमत में लॉन्च हुआ है. इसकी सेल 20 अगस्त को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी और यह एक्सक्लूसिव तौर पर अमेज़न इंडिया पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा. इसके अलावा इसे देशभर के अन्य प्रमुख रिटेल स्टोर्स से भी खरीदा जा सकेगा.

Honor X7c के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
ऑनर X7c में 6.8-इंच का FHD+ TFT LCD डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 850 निट्स तक पीक ब्राइटनेस मिलती है. स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इसमें एलुमिनोसिलिकेट ग्लास का इस्तेमाल किया गया है. यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर और एड्रीनो 613 GPU से लैस है.
फोन में 8GB रैम है, जिसे 8GB वर्चुअल रैम से बढ़ाया जा सकता है, और 256GB इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर है, जो 3x लॉसलेस ज़ूम और HDR जैसे फीचर्स सपोर्ट करता है. फ्रंट कैमरा 5MP का है और 1080p वीडियो कॉलिंग को सपोर्ट करता है.
यह भी पढ़ें: PAN कार्ड से जुड़ी लापरवाही पड़ सकती है भारी, जान लें ये ज़रूरी रूल, वर्ना सीधे 10 हजार की लगेगी चपत!
इसमें 5200mAh की बड़ी बैटरी है जो 35W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है. सॉफ़्टवेयर के तौर पर यह मैजिक ओएस 8.0 पर चलता है, जो एंड्राइड 14 पर आधारित है. ऑडियो के मामले में फोन में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स, 300% हाई-वॉल्यूम मोड, Honor Histen साउंड इफेक्ट और 3.5mm हेडफोन जैक मौजूद है.
फोन IP64 रेटिंग के साथ डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंट है और इसमें 5-स्टार ड्रॉप रेसिस्टेंस भी है. इसमें Honor Magic Capsule, One-Tap Access और Quick Access Bookmarks जैसे स्मार्ट फीचर्स भी हैं. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G ड्यूल-सिम, Wi-Fi ड्यूल-बैंड, ब्लूटूथ 5.0, GPS और OTG सपोर्ट दिया गया है.
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile