Vivo V60 जल्द भारत में होगा लॉन्च: मिलेगा ZEISS कैमरा, 100x ज़ूम और 6,500mAh बैटरी? कन्फर्म हुईं ये डिटेल्स
Vivo V60 भारत में 19 अगस्त को लॉन्च हो सकता है.
इसकी कीमत ₹37,000 से ₹40,000 के बीच हो सकती है.
फोन में ZEISS-सपोर्टेड 100x ज़ूम कैमरा और 6,500mAh बैटरी मिलेगी.
Vivo भारत में अपनी नई मिड-रेंज पेशकश, Vivo V60 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. ब्रांड ने अपनी वेबसाइट पर इस स्मार्टफोन को टीज़ करना शुरू कर दिया है, जिससे इसके डिज़ाइन, कलर ऑप्शन्स और कुछ अहम स्पेसिफिकेशन्स की शुरुआती झलक मिल चुकी है. यह नया डिवाइस पिछले साल आए Vivo V50 की जगह लेगा और स्लिम डिज़ाइन के साथ 6,500mAh की बड़ी बैटरी पेश करेगा.
SurveyZEISS-सपोर्टेड कैमरा सेटअप
Vivo V60 का सबसे खास पहलू इसका कैमरा सेटअप है. यह फोन ZEISS-सपोर्टेड ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आएगा जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 50MP का टेलीफोटो लेंस और 8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर शामिल हो सकता है. खास बात यह है कि टेलीफोटो लेंस में 100x ज़ूम की क्षमता हो सकती है. फ्रंट में भी यूज़र्स को 50MP का हाई-रेज़ोल्यूशन सेल्फी कैमरा मिल सकता है.
कन्फर्म हुए स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
विवो वी60 में चारों तरफ कर्व्ड डिस्प्ले होगा, जो आमतौर पर प्रीमियम फोन्स में देखने को मिलता है. इसमें Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट होगा और यह Funtouch OS 15 के साथ प्री-इंस्टॉल्ड आएगा. इसके अलावा फोन में 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी होगा, जो इसकी 6,500mAh की बैटरी को तेज़ी से चार्ज करने में मदद करेगा.
कन्फर्म फीचर्स में IP68 और IP69 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस रेटिंग्स और 5 साल का लॉन्ग-टर्म सॉफ्टवेयर सपोर्ट भी शामिल हैं. यह डिवाइस तीन कलर ऑप्शन्स: Auspicious Gold, Moonlit Blue और Mist Grey में उपलब्ध होगा.
लॉन्च डेट और संभावित कीमत
हालांकि आधिकारिक लॉन्च डेट का एलान अभी नहीं हुआ है, लेकिन इंडस्ट्री सूत्रों के अनुसार, विवो वी60 भारत में 19 अगस्त को लॉन्च हो सकता है. कीमत की बात करें तो वनीला मॉडल की कीमत 37,000 रुपए से 40,000 रुपए के बीच होने की उम्मीद है। तुलना करें तो पिछले साल लॉन्च हुआ Vivo V50 भारत में 34,999 रुपए में आया था.
प्रीमियम लुक, दमदार कैमरा और बड़ी बैटरी के साथ Vivo V60 उन यूज़र्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प बन सकता है जो एक फ्लैगशिप-लाइट स्मार्टफोन की तलाश में हैं.
यह भी पढ़ें: क्या ‘पंचायत’ और क्या ‘मिर्ज़ापुर’, TVF की इस वेब सीरीज ने काट रखा है गर्दा, 9.1 है IMDb रेटिंग
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile