किसी न बना ली आपकी फर्जी Instagram प्रोफाइल? ऐसे करें रिपोर्ट, तुरंत होगा एक्शन
आज के डिजिटल युग में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर किसी की पहचान चुराना एक गंभीर समस्या बन चुकी है. खासतौर पर Instagram पर नकली प्रोफाइल बनाकर लोगों को धोखा देना, उनकी छवि खराब करना या वित्तीय नुकसान पहुंचाना आम होता जा रहा है. अगर आपके नाम और फोटो का इस्तेमाल कर कोई फर्जी अकाउंट बनाया गया है, तो घबराने की जरूरत नहीं है.
Surveyआप नीचे बताए गए तरीकों से इसे हटवा सकते हैं और खुद को सुरक्षित रख सकते हैं. इसका प्रोसेस काफी आसान है. सबसे पहले समझिए नकली Instagram अकाउंट की पहचान कैसे की जाए. यह पक्का करें कि प्रोफाइल वास्तव में आपकी पहचान चुरा रही है. आपकी असली फोटो, नाम, बायो या अन्य व्यक्तिगत जानकारी का बिना अनुमति के इस्तेमाल हो रहा है.
आपके नाम से लोगों को मैसेज भेजे जा रहे हैं. इसके अलावा अकाउंट के जरिए OTP, पैसे, या अन्य जानकारी मांगी जा रही है. आपकी छवि को नुकसान पहुंचाने वाले झूठे दावे किए जा रहे हैं. ऐसी प्रोफाइल की स्क्रीनशॉट लें, प्रोफाइल का URL सेव करें और सभी संदिग्ध गतिविधियों का रिकॉर्ड रखें. यह रिपोर्ट या कानूनी कार्रवाई के लिए जरूरी होंगे.
Instagram पर फेक अकाउंट को रिपोर्ट कैसे करें?
इसके लिए Instagram ऐप से फेक प्रोफाइल पर जाएं. फिर ऊपर दाईं ओर मौजूद तीन डॉट पर टैप करें. इसके बाद Report > Report Account > It’s pretending to be someone else चुनें. फिर “Me” या “Someone I know” पर टैप करें. अगर आपके पास Instagram अकाउंट नहीं है तो आप इसको वेबसाइट से भी रिपोर्ट कर सकते हैं. इसके लिए Instagram impersonation report form पर जाएं. फिर अपनी सरकारी ID (आधार, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि) अपलोड करें.
Instagram आमतौर पर कुछ दिनों में रिपोर्ट की समीक्षा करता है, लेकिन समय अलग-अलग हो सकता है. फर्जी अकाउंट आपके दोस्तों और फॉलोअर्स को भी निशाना बना सकता है. उन्हें तुरंत सूचित करें ताकि वे धोखे का शिकार न हों.
उदाहरण के लिए स्टोरी या पोस्ट में लिखें और लोगों को इसकी सूचना दें.
“Instagram पर कोई फर्जी अकाउंट मेरा नाम और फोटो इस्तेमाल कर रहा है. कृपया उस अकाउंट को फॉलो न करें और कोई जानकारी साझा न करें. मैंने उसे रिपोर्ट किया है, आप भी करें.”
आपको बता दें कि जितने ज्यादा लोग रिपोर्ट करेंगे, उतनी जल्दी अकाउंट हटेगा. अगर Instagram कोई एक्शन नहीं ले रहा तो दोबारा रिपोर्ट करें. आप ऐप और वेबसाइट दोनों से रिपोर्ट कर सकते हैं.
इसके लिए Instagram Help Center पर जाएं या Twitter या Threads पर @Instagram या @Creators को टैग करें. अगर आपका प्रोफाइल Verified या Business है तो Meta Business Support से संपर्क करें. ध्यान रहे, कभी-कभी कई बार रिपोर्ट करने के बाद ही Instagram एक्शन लेता है. जब बात गंभीर हो तो कानूनी कार्रवाई का सहारा लें.
यह भी पढ़ें: फ्री मिल रहा हेल्थ इंश्योरेंस! अभी कर दें अप्लाई, काफी आसान है कार्ड बनवाने का तरीका, लाखों का मिलेगा फायदा
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile