वरदान है मोबाइल फोन का ये खास नंबर, मिनटों में ढूंढ लेता है चोरी हुआ फोन, जानिए कहां मिलेगा
आपके मोबाइल फोन का IMEI नंबर (International Mobile Equipment Identity) आपके डिवाइस की पहचान का एक अनोखा तरीका है. यह नंबर न सिर्फ आपके फोन की पहचान करता है, बल्कि कई बार उसे ट्रैक करने में भी मदद करता है. हालांकि, आम तौर पर हम अपने IMEI नंबर पर ज़्यादा ध्यान नहीं देते और इसका इस्तेमाल बहुत कम मौकों पर करते हैं. लेकिन कुछ परिस्थितियों में IMEI नंबर की अहमियत काफी बढ़ जाती है.
Surveyउदाहरण के तौर पर, जब आप अपने पुराने फोन को बेचते हैं या एक्सचेंज करते हैं, तो IMEI नंबर से खरीदार यह जांच सकता है कि फोन चोरी का तो नहीं है. इसके अलावा, अगर फोन चोरी हो जाता है, तो पुलिस या अन्य सुरक्षा एजेंसियां इसी नंबर की मदद से फोन को ट्रैक करने की कोशिश करती हैं.
अगर आप जानना चाहते हैं कि अपने iPhone या Android स्मार्टफोन में IMEI नंबर कैसे चेक करें, तो यहां हम आपको इसके तीन आसान तरीके बता रहे हैं:
1. फोन के बॉक्स पर देखें IMEI नंबर
यह सबसे आसान तरीका है, जिसमें आपको अपने फोन की जरूरत भी नहीं पड़ती. बस उस ओरिजिनल बॉक्स को खोजें जिसमें आपका फोन आया था. बॉक्स के किसी कोने या पीछे की तरफ आपको 15 अंकों का IMEI नंबर लिखा मिलेगा.
अगर आपका फोन डुअल सिम को सपोर्ट करता है, तो वहां दो IMEI नंबर दिए होंगे. यह तरीका बिल्कुल सीधा और बिना किसी तकनीकी जानकारी के किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: बारिश की उमस को जड़ से बाहर निकाल फेंकेगा कूलर, घर बन जाएगा हिल-स्टेशन, नमक नहीं किचन में रखी ये चीज़ आएगी काम
2. ये नंबर डायल करें
यह तरीका iPhone और Android दोनों में काम करता है.
- स्टेप 1: फोन का डायलर खोलें.
- स्टेप 2: *#06# टाइप करें.
इसके बाद आपके स्क्रीन पर एक इंफॉर्मेशन बॉक्स खुलेगा जिसमें IMEI नंबर दिखेगा. अगर आपका डिवाइस डुअल सिम है, तो यहां दो IMEI नंबर नजर आएंगे. आप इन नंबरों को कॉपी कर सकते हैं या स्क्रीनशॉट ले सकते हैं.
3. Settings से IMEI नंबर देखें
Android:
- स्टेप 1: Settings ऐप खोलें.
- स्टेप 2: ‘About Phone’ या ‘Phone Info’ सेक्शन पर जाएं.
- स्टेप 3: यहां आपको IMEI नंबर दिखाई देगा.
यह स्टेप्स खासतौर पर Google Pixel (Android 15) डिवाइस पर आधारित हैं, लेकिन ज्यादातर Android फोनों में प्रक्रिया मिलती-जुलती होती है. अगर आपका फोन डुअल सिम है, तो यहां भी दो IMEI नंबर मिलेंगे.
iPhone:
- स्टेप 1: iPhone की Settings खोलें.
- स्टेप 2: ‘General’ सेक्शन पर टैप करें.
- स्टेप 3: ‘About’ पर टैप करें.
- स्टेप 4: नीचे स्क्रॉल करें और IMEI नंबर देखें.
यह तरीका सभी iPhones में एक जैसा काम करता है और IMEI नंबर सीधा About सेक्शन में दिख जाता है. ज़रूरत पड़ने पर किसी भी परेशानी से बचने के लिए बेहतर यही होगा कि आप इस नंबर को कहीं नोट करके सुरक्षित रखें.
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile