क्रिस्टल क्लियर AMOLED डिस्प्ले के साथ आते हैं ये 5 शानदार फोन, कीमत इतनी कम कि खरीदे बिना रह नहीं पाएंगे
क्या आप भी उन लोगों में से एक हैं जो अपने फोन के साथ घंटों बिताते हैं और प्रीमियम कीमत के बिना वही प्रीमियम विजुअल अनुभव चाहते हैं? तो यह लिस्ट आपके बेहद काम की है. आजकल AMOLED डिस्प्ले स्मार्टफोन स्क्रीन्स के लिए निश्चित तौर पर एक गोल्ड स्टैंडर्ड बन गई हैं, और उनके लिए आपको ज्यादा लंबा-चौड़ा खर्चा करने की भी ज़रूरत नहीं है. ये स्क्रीन्स डीप ब्लैक्स, पंची कलर्स और बेहतरीन कन्ट्रास्ट ऑफर करती हैं जो सबकुछ बेहतर दिखाती हैं. तो चाहे आपको वीडियोज देखना पसंद हो, गेम्स खेलना या बस
इंस्टाग्राम स्क्रॉल करना, ये रहे 5 बढ़िया AMOLED डिस्प्ले फोन्स जो शानदार स्क्रीन क्वालिटी और सॉलिड ओवरऑल परफॉर्मेंस ऑफर करते हैं वो भी आपकी जेब को नुकसान पहुंचाए बिना.
SurveyNothing Phone 3a Lite
Phone 3a Lite एक 6.77-इंच AMOLED डिस्प्ले से लैस है जो 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस और स्मूद 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है. स्मार्टफोन Mediatek Dimensity 7300 Pro चिपसेट पर चलता है और इसमें 5000mAh बैटरी दी गई है जो 33W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. ऑप्टिक्स की बात करें, तो यह फोन 50MP + 8MP + 2MP ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम और एक 16MP सेल्फी कैमरा के साथ आता है.
Realme 15T
Realme 15T में 6.57- इंच की AMOLED डिस्प्ले और 4000निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है, इसके साथ 120Hz रिफ्रेश रेट है. हैंडसेट एक Mediatek Dimensity 6400 Max प्रोसेसर से लैस आता है. यह एक 7000mAh बैटरी ऑफर करता है, जो 60W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. अब आ जाते हैं कैमरा पर तो इसके बैक पर 50MP + 2MPडुअल कैमरा सेटअप और फ्रंट पर एक 50MP का कैमरा मिलता है.
iQOO Z10R
iQOO Z10R में 6.77-इंच AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ दी गई है. इसमें एक Mediatek Dimensity 7400 चिपसेट और 5700 mAh की बैटरी लगी हुई है जो 44W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट देती है. कैमरा की बात करें तो यह एक 50MP + Auxiliary लेंस डुअल-कैमरा सेटअप और 32MP सेल्फी कैमरा के साथ आता है.
CMF Phone 2 Pro
CMF Phone 2 Pro एक 6.77-इंच AMOLED डिस्प्ले मिलती है जो 3000 निट्स पीक ब्राइट और स्मूद 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है. स्मार्टफोन Mediatek Dimensity 7300 Pro चिपसेट से लैस है और लगातार परफॉर्मेंस के लिए इसमें एक 5000mAh बैटरी शामिल की गई है जो 33W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करती है. फोटोग्राफी एक मामले में यह डिवाइस 50MP + 50MP + 8MP ट्रिपल बैक कैमरा के साथ सॉलिड फोटो क्वालिटी के लिए एक 16MP सेल्फी कैमरा ऑफर करता है.
Infinix GT 30
Infinix GT 30 में 6.78-इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 1B कलर्स और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. पावर के लिए स्मार्टफोन एक Mediatek Dimensity 7400 और 5500mAh बैटरी से लैस है. तेज़ी से चार्जिंग के लिए इसमें 45W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. जहां तक ऑप्टिक्स की बात है, तो यह फोन आपको 64MP + 8MP डुअल-कैमरा सेटअप ऑफर करता है जिसके साथ आगे की तरफ एक 13MP का कैमरा डीसेंट सेल्फी के लिए मिलता है.
यह भी पढ़ें: एक झटके में 55000 रुपये गिर गया इस Samsung फोन का दाम, फीचर्स देख तुरंत खरीदने दौड़ेंगे
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile