वोडाफोन ने पेश किया Rs 177 FRC प्लान, हर दिन मिल रहा है 1GB 4G डाटा

HIGHLIGHTS

इस प्लान के तहत यूजर को अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल्स के साथ ही हर दिन 1GB डाटा मिल रहा है.

वोडाफोन ने पेश किया Rs 177 FRC प्लान, हर दिन मिल रहा है 1GB 4G डाटा

रिलायंस जियो की 4G सेवा बाज़ार में आने के बाद से अब तक भारतीय टेलीकॉम बाज़ार में बहुत ही बदलाव आया है. लगभग सभी कंपनियों ने अपने प्लान्स की कीमतों में काफी कमी की है. अब सभी कंपनियां सस्ती दरों पर यूजर्स को डाटा दे रही हैं. 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

अब जियो, एयरटेल और आईडिया जैसी कंपनियों को टक्कर देने के लिए टेलीकॉम कम्पनी वोडाफोन ने बाज़ार में एक नया प्लान पेश किया है. इस प्लान का नाम FRC 177 है और इसकी कीमत Rs. 177 रखी गई है. 

कंपनी के इस प्लान के तहत 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. यह प्लान सिर्फ दिल्ली-NCR क्षेत्र के वोडाफोन प्रीपेड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है. इस प्लान के तहत यूजर को अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल्स के साथ ही हर दिन 1GB डाटा मिल रहा है. 

हालाँकि यह प्लान सिर्फ पहले बार रिचार्ज करने वाले यूजर्स को ही मिलेगा. लेकिन अगर आप वोडाफोन के मौजूदा यूजर हैं तो आपको Rs 181 और Rs. 195 की कीमत में यह सारे लाभ मिलेंगे. अभी तक यह नहीं पता चला है कि कंपनी अपने इन प्लान्स को अन्य क्षेत्रों में भी उपलब्ध करेगी या नहीं.

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo