Vodafone Rewards programme: प्रीपेड यूज़र्स को हर रिचार्ज के साथ मिलेगा इनाम

HIGHLIGHTS

रीचार्ज करवाने के 72 घंटे के अंदर ही क्लेम करना होगा रिवार्ड

सब्सक्राइबर्स को डायल करना होगा *999#

Vodafone Rewards programme: प्रीपेड यूज़र्स को हर रिचार्ज के साथ मिलेगा इनाम

Vodafone अपने यूज़र्स को लुभाने के लिए एक और नया प्लान लेकर आया है। ये नया प्लान प्रीपेड यूज़र्स के लिए है। इस प्लान की खास बात यह है कि यूज़र्स को अब उनके हर एक प्रीपेड रिचार्ज पर कुछ न कुछ खास इनाम या बेनिफिट मिलेगा। यह खास ऑफर यूज़र्स को "वोडाफोन रीवार्ड्स प्रोग्राम" के तहत दिया जा रहा है। Vodafone Rewards programme का यह ऑफर केवल लिमिटेड समय के लिए ही है। वैल्यू एडेड सर्विसेज के एक्टिवेशन को रिवार्ड्स में नहीं वैध माना जाएगा।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

रीवार्ड पाने के लिए करना होगा ये काम

TelecomTalk के मुताबिक Vodafone Rewards programme के तहत "Har Recharge Pe Inaam" (HRPI) में यूज़र्स को unlimited calling, extra data, cashback, caller tune, missed call intimation, और SMS benefits दिए जा रहे हैं। आपको बता दें कि वोडाफोन यूज़र्स को रीचार्ज करवाने के 72 घंटे के अंदर ही रिवार्ड क्लेम करना होगा। हर प्रीपेड रीचार्ज के लिए अलग रिवार्ड होगा।

रीचार्ज महंगा होने पर रिवार्ड भी ज़्यादा मिलेगा। रिवार्ड के लिए यूज़र को सबसे पहले अपने वोडाफोन नंबर को रीचार्ज करना होगा। अब *999# डायल करना होगा या My Vodafone App के तहत "रिवार्ड्स सेक्शन" में जाना होगा। रीचार्ज वोडाफोन वेबसाइट, माय वोडाफोन ऐप या किसी थर्ड पार्टी ऐप या वेबसाइट या रिटेल स्टोर से करवाया जा सकेगा।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo