Vodafone 4G सिम पर अपग्रेड होने पर फ्री दे रहा है 4GB 4G डाटा

HIGHLIGHTS

Vodafone 4G सिम पर अपग्रेड होने के लिए यूजर्स को किसी Vodafone स्टोर या Vodafone मिनी स्टोर्स पर जाना होगा.

Vodafone 4G सिम पर अपग्रेड होने पर फ्री दे रहा है 4GB 4G डाटा

Vodafone ने अब अपने यूजर्स के लिए एक नया ऑफर पेश किया है. दरअसल कंपनी ने कल घोषणा कर जानकारी दी थी कि, उत्तर प्रदेश (पश्चिम) और उत्तराखंड में मौजूद यूजर्स अगर कंपनी की सुपरनेट 4G सिम पर अपग्रेड होते हैं तो उन्हें 4GB 4G डाटा फ्री मिलेगा. हालाँकि ये डाटा तभी मिलेगा जब यूजर्स के पास 4G हैंडसेट मौजूद होगा.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Vodafone 4G सिम पर अपग्रेड होने के लिए यूजर्स को किसी Vodafone स्टोर या Vodafone मिनी स्टोर्स पर जाना होगा और वहां से सिम लेनी होगी. प्रीपेड यूजर्स के लिए यह 4GB डाटा सिर्फ 10 दिनों के लिए ही वैध रहेगा, वें पोस्टपेड यूजर्स के लिए यह 4GB डाटा अगले बिलिंग साइकिल तक चलता रहेगा. कंपनी का दावा है कि यूजर्स को दो घंटों के अन्दर यह 4GB डाटा मिल जायेगा.

अगर आप 4G सिम पर अपग्रेड करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले वोडाफोन स्टोर पर जाना होगा और 4G सिम लेनी होगी. फिर आपको 4G सिम को एक्टिवेट करने के लिए अपने मौजूदा वोडाफोन नंबर से 55199 पर ‘SIMEX ’ लिखकर SMS भेजना होगा. अब आपको इस नंबर से एक SMS मिलेगा. अब आपको अपने नया सिम नंबर के आखिर के 6 डिजिट को 55199 पर भेजना होगा. इसे आपको दो घंटों के अन्दर भेजना होगा. फिर आपको एक SMS मिलेगा जिसमें आपको पता चलेगा की आपका सिम एक्टिवेट हो गया है. अब अपने नया सिम को आप इस्तेमाल कर सकते हैं. 

सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo