खुशखबरी! Vodafone Idea की 5G सर्विस दिल्ली-NCR में ऑफिशियली लॉन्च, अब इन शहरों की बारी

खुशखबरी! Vodafone Idea की 5G सर्विस दिल्ली-NCR में ऑफिशियली लॉन्च, अब इन शहरों की बारी

Vodafone Idea (Vi) ने 15 मई 2025 को दिल्ली-एनसीआर में अपनी 5G सर्विस आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दी है. Jio-Airtel के बाद Vodafone Idea की 5G सर्विस का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा था. अब जाकर कंपनी ने इसको दिल्ली-एनसीआर में रोलआउट कर दिया है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

आपको बता दें कि पिछले हफ्ते शुरू हुए ट्रायल फेज के बाद दिल्ली अब Vi के 5G नेटवर्क का हिस्सा बन गया है. मुंबई, चंडीगढ़ और पटना में Vodafone Idea 5G पहले ही लॉन्च हो चुका है. Vi ने कन्फर्म किया है कि वह अगस्त 2025 तक 17 प्रायोरिटी सर्कल्स में 5G रोलआउट पूरा करेगा, जहां उसने 5G स्पेक्ट्रम हासिल किया है.

Ericsson के साथ पार्टनरशिप

Vi ने बताया कि बेंगलुरु और मैसूर अगले शहर हैं जहां 5G रोलआउट जल्द शुरू होगा. कंपनी ने बताया कि बाकी सर्कल्स में भी काम चल रहा है. यह रोलआउट Vi के 55,000 करोड़ रुपये के तीन साल के Capex Plan का हिस्सा है. दिल्ली-एनसीआर में Vi ने Ericsson के साथ पार्टनरशिप की है, जो एनर्जी-एफिशिएंट और लाइटवेट हार्डवेयर के साथ नेक्स्ट-जेनरेशन 5G इन्फ्रास्ट्रक्चर दे रहा है.

Vi ने AI-Powered Self-Organising Network (SON) तकनीक का भी इस्तेमाल किया है, जो नेटवर्क परफॉर्मेंस को ऑटोमैटिकली ऑप्टिमाइज करती है. कंपनी 5G Non-Standalone (NSA) आर्किटेक्चर यूज कर रही है जो 4G और 5G के बीच स्मूथ ट्रांजिशन सुनिश्चित करता है. ET Now के मुताबिक, यह तकनीक यूजर्स को बिना रुकावट हाई-स्पीड इंटरनेट देगी.

दिल्ली में पिछले हफ्ते हुए 5G ट्रायल्स के दौरान यूजर्स ने 75 Mbps से 170 Mbps तक की Download Speeds देखी थी. X पर यूजर @The_GauravS ने Fast.com पर 170 Mbps की स्पीड का स्क्रीनशॉट शेयर किया था. हालांकि, स्पीड्स लोकेशन के हिसाब से अलग-अलग थीं. Vi ने बताया कि मुंबई में 70% एलिजिबल यूजर्स पहले से 5G यूज कर रहे हैं, और वहां 20% डेटा ट्रैफिक 5G नेटवर्क पर है.

Vi के 5G प्रीपेड प्लान की कीमत 299 रुपये से शुरू

आपको बता दें कि Vi ने मार्च 2025 में मुंबई से भारत में 5G लॉन्च शुरू किया था. अप्रैल में, Vi ने T20 IPL के लिए अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई,और विशाखापट्टनम के 11 बड़े क्रिकेट स्टेडियम्स में 5G शुरू किया, ताकि क्रिकेट फैंस हाई-स्पीड इंटरनेट का मजा ले सकें.

Vi के 5G प्रीपेड प्लान की कीमत 299 रुपये से शुरू होती है. जिसमें 28 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड 5G डेटा, 1GB डेली 4G डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS डेली मिलते हैं. पोस्टपेड प्लान की बात करें तो इसकी कीमत 451 रुपये से शुरू होती है.

रिचार्ज करने के लिए यहां पर क्लिक करें.

यह भी पढ़ें: रास्ता साफ, भारत में जल्द आने वाला है Starlink, लॉन्च से पहले जान लें कीमत और लगाने का खर्च

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo