Vi का बड़ा कदम: अब ना कटेगा कॉल, ना रुकेगी वीडियो, कंपनी ने इस जगह शुरू की फ्री मोबाइल सेवा

Vi का बड़ा कदम: अब ना कटेगा कॉल, ना रुकेगी वीडियो, कंपनी ने इस जगह शुरू की फ्री मोबाइल सेवा

भारत की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Vodafone Idea (Vi) ने मुंबई मेट्रो में अपने मोबाइल नेटवर्क की सेवाएं मुफ़्त में शुरू कर दी हैं। यह सेवा फिलहाल ट्रायल आधार पर दी जा रही है और कंपनी ने इसे यात्रियों की सुविधा और बेहतरीन कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुरू किया है। Vi ने यह कदम बिना किसी बिज़नेस प्रॉफ़िट के, केवल यूजर्स के हित को ध्यान में रखकर उठाया है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

अब मेट्रो में फ्री मिलेगा Vi नेटवर्क

अब मुंबई मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को वोडाफोन आइडिया की मोबाइल सेवाएं मिलनी शुरू हो गई हैं। हालांकि, यह सुविधा अभी सिर्फ ट्रायल के रूप में दी जा रही है, कंपनी इस दिशा में स्थायी वाणिज्यिक व्यवस्था को लेकर बातचीत कर रही है।

Vi ने एक बयान में कहा, “यात्रियों की सुविधा और निर्बाध नेटवर्क कनेक्टिविटी को ध्यान में रखते हुए Vi ने मुंबई मेट्रो में मोबाइल नेटवर्क सेवाएं एक्टिवेट कर दी हैं। Vi की सेवाएं पहले की तरह ही इस बार भी बिना किसी शुल्क के उपलब्ध कराई जा रही हैं, जब तक कि कोई आधिकारिक वाणिज्यिक समझौता नहीं हो जाता।”

गौरतलब है कि मुंबई मेट्रो ने यात्रियों को कनेक्टिविटी देने के लिए एक थर्ड-पार्टी वेंडर से साझेदारी की है, जिससे कई टेलीकॉम कंपनियों में नाराज़गी है। कंपनियों का मानना है कि इस मॉडल से कंज़्यूमर्स को महंगी सेवाओं का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि मेट्रो द्वारा कनेक्टिविटी सेवा के लिए अतिरिक्त शुल्क वसूला जा सकता है।

यह भी पढ़ें: अब कोई नहीं कर पाएगा आपके आधार का गलत इस्तेमाल, ऐसे लगा दें डिजिटल ताला, बन जाएगा सुरक्षा कवच

इससे टेलीकॉम ऑपरेटरों को भी नुकसान हो रहा है, क्योंकि उनकी सीधी सेवाएं मेट्रो यात्रियों तक नहीं पहुंच पा रही थीं। यही कारण है कि Vi ने इस समय नेटवर्क को एक्टिव कर सीधे कंज़्यूमर्स तक पहुँचने का प्रयास किया है, और साथ ही मेट्रो प्रशासन से वाणिज्यिक समझौते पर बातचीत भी जारी है।

वाणिज्यिक समझौते पर बातचीत जारी

वोडाफोन आइडिया ने स्पष्ट किया है कि कंपनी ऐसा कोई समझौता तभी करेगी जब शर्तें ट्रांसपेरेंट, निष्पक्ष और उचित मूल्य आधारित हों। Vi के स्पोक्सपर्सन ने कहा, “हम मानते हैं कि वाणिज्यिक व्यवस्था निष्पक्ष, पारदर्शी और उचित मूल्य पर आधारित होनी चाहिए। हम अभी भी सभी संबंधित पक्षों से बातचीत कर रहे हैं ताकि ऐसा समाधान निकाला जा सके जो उपभोक्ताओं के हित में भी हो और व्यवसायिक रूप से भी व्यावहारिक हो।”

अन्य टेलीकॉम कंपनियां भी होंगी शामिल

सूत्रों के मुताबिक, अन्य टेलीकॉम कंपनियां भी मुंबई मेट्रो के साथ इसी तरह की बातचीत में लगी हुई हैं। कंपनियां तैयार हैं कि वो इस दिशा में निवेश करें और यात्रियों को मेट्रो के अंदर हाई-स्पीड नेटवर्क प्रदान करें।

Vi का यह कदम कंज़्यूमर्स के लिए राहतभरा है, क्योंकि अब मेट्रो सफर के दौरान भी कॉल ड्रॉप या इंटरनेट डिसकनेक्शन की समस्या कम होगी। अब देखना होगा कि यह सेवा कब स्थायी रूप से लागू होती है और अन्य कंपनियां इसमें कैसे शामिल होती हैं।

यह भी पढ़ें: Motorola Edge 50 Pro 5G का प्राइस गिरा धड़ाम, नए प्राइस खरीदने वाला है, अभी चेक करें कहाँ से खरीदना है

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo