Vodafone Idea ने उड़ाया गर्दा! ले आया 6 महीने वाला बेहद सस्ता प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और SMS बेनिफिट्स
भारत की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों में से एक Vodafone Idea (Vi) ने अपने प्रीपेड पोर्टफोलियो को और मजबूत करने के लिए एक नया 1049 रुपये का प्लान लॉन्च किया है. यह प्लान खासतौर पर उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है जो लिमिटेड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस की बेसिक सुविधा के साथ लंबी वैधता चाहते हैं.
यह प्लान ग्राहकों को 180 दिन यानी पूरे छह महीने की वैधता प्रदान करता है, जिससे उन्हें बार-बार रिचार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आइए आपको यहां पर Vodafone Idea यानी Vi के 1049 रुपये वाले प्लान की पूरी डिटेल्स बताते हैं.
Vi का 1049 रुपये वाला प्लान
Vodafone Idea के इस नए प्रीपेड प्लान के तहत यूजर्स को कई बेनिफिट्स मिलेंगे. यूजर्स को इस प्लान के साथ देशभर के सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा यूजर्स को डेटा बेनिफिट भी मिलेगा. इस प्लान के साथ यूजर्स को 12GB हाई-स्पीड डेटा मिलेगा.
अच्छी बात है कि यूजर्स इस 12GB को डेटा 180 दिनों में कभी भी खत्म कर सकते हैं. यानी इसके लिए डेली लिमिट नहीं है. इसके अलावा किसी भी नेटवर्क पर मैसेज भेजने के लिए कुल 1800 SMS यूजर्स को दिए जाते हैं. इसको टेलीकॉम टॉक ने रिपोर्ट किया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि Vi का यह प्लान 180 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है.
हालांकि, हाई-स्पीड डेटा खत्म होने के बाद यूजर्स ₹0.50 प्रति MB खर्च करने होंगे. जबकि डेली SMS लिमिट खत्म होने के बाद लोकल SMS ₹1 प्रति मैसेज और STD SMS ₹1.50 प्रति मैसेज यूजर्स को खर्च करने होंगे. यह प्लान उन यूजर्स के लिए अच्छा है जिन्हें नियमित रूप से इंटरनेट की जरूरत नहीं होती है लेकिन वे कॉलिंग और मैसेजिंग की सुविधा लंबे समय तक चाहते हैं.
Vodafone Idea की रणनीति
Vodafone Idea की रणनीति के अनुसार, यह प्लान सीनियर सिटीजन (वरिष्ठ नागरिक), ग्रामीण क्षेत्र के यूजर्स, डुअल सिम यूजर्स और लो इनकम यूजर्स के लिए बनाया गया है. जिनकी डेटा की खपत कम है और बार-बार रिचार्ज करने से बचने के लिए वह अफोर्डेबल प्लान चाहते हैं.
इस प्लान के जरिए कंपनी ARPU (प्रति ग्राहक औसत आय) में स्थिरता लाना चाहती है. कंपनी का उद्देश्य है कि वह अधिक संख्या में ऐसे ग्राहकों को जोड़े, जो लंबी अवधि के प्लान लेकर एकमुश्त अधिक भुगतान करें. इससे कंपनी की मासिक औसत आय में सुधार हो सकेगा. इसके अलावा छोटे प्लान लेने वाले उपभोक्ता अक्सर नंबर पोर्ट कर लेते हैं या सेवा बंद कर देते हैं. लंबी वैधता वाला यह ₹1049 प्लान उपभोक्ता को 6 महीने तक Vi से जोड़े रखेगा.
रिचार्ज करने के लिए यहां पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: हर घर में मिलती है ये 1 रुपये वाली चीज, कूलर में बर्फ के साथ डाल दें, AC हो जाएगा फेल! फेकेगा बर्फीली हवा
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile