HIGHLIGHTS
यूजर रोजाना सिर्फ 250 मिनट और हफ्ते में सिर्फ 1000 मिनट ही कालिंग कर सकता है.
अब भारतीय टेलिकॉम बाज़ार में डाटा बहुत ही सस्ते में मिल जाता है. लगभग कोई न कोई कंपनी रोज़ अपना कोई नया प्लान पेश कर ही देती है. अब वोडाफोन ने बाज़ार में पहले से मौजूद अपने Rs. 158 की कीमत वाले प्लान को अपग्रेड किया है.
Surveyफ्लिपकार्ट कूलिंग डेज़ सेल में मिल रहे हैं इन प्रोडक्ट्स पर ऑफर्स
अब वोडाफोन अपने इस प्लान के तहत रोजाना 1GB 4G/3G डाटा दे रहा है. साथ ही इस प्लान के तहत अनलिमिटेड वोइस कालिंग की सुविधा भी मिलती है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है और इसके तहत कुल 28GB डाटा मिलता है.
इस प्लान के तहत अनलिमिटेड लोकल और STD कालिंग की जा सकती है. रोमिंग के दौरान भी कॉल्स फ्री हैं. हालाँकि यूजर रोजाना सिर्फ 250 मिनट और हफ्ते में सिर्फ 1000 मिनट ही कालिंग कर सकता है.