TRAI ने की Vi, Jio, Airtel के सभी प्लांस की जांच, FAKE अनलिमिटेड प्लांस से ग्राहकों को दे रहे झांसा

TRAI ने की Vi, Jio, Airtel के सभी प्लांस की जांच, FAKE अनलिमिटेड प्लांस से ग्राहकों को दे रहे झांसा
HIGHLIGHTS

Vi ने रिलायंस जियो और एयरटेल के खिलाफ शिकायत दर्ज की, कि ये कंपनियां 4G की कीमत में 5G सेवा ऑफर कर रही हैं

Jio और Airtel ने भी पलट कर यही शिकायत की, कि पहले Vi ने अपने 4G प्लांस के साथ "अनलिमिटेड" को एडवर्टाइज़ करना शुरू किया था

TRAI अलग-अलग टेलिकॉम कंपनियों के डेटा प्लांस की कीमतों और ऑफर्स की जांच और तुलना कर रहा है

यूजर्स को स्कैम्स से बचने में मदद करने के लिए भारतीय टेलिकॉम कंपनियों के साथ AI-आधारित स्पैम कॉल फिल्टर्स पर काम करने के बाद अब TRAI एक नया मिशन लेकर आया है। TRAI अलग-अलग कंपनियों के पिछले और मौजूदा टैरिफ प्लांस के 2G, 3G, 4G और यहाँ तक कि 5G नेटवर्क की भी जांच कर रहा है। 

TRAI इन प्लांस की के दामों की तुलना करके यह देखना चाहता है कि टेलिकॉम कंपनियां किसी भी तरह से जरूरत से अधिक पैसे तो ले रही हैं या फिर अनलिमिटेड प्लांस के झूठे दावे करके अपने ग्राहकों को झांसा तो नहीं दे रही हैं। 

सभी टेलिकॉम कंपनियों के टैरिफ पूरी तरह उनके खुद के हाथ में हैं और वह अपने अलग-अलग प्लांस की कीमत खुद तय कर सकते हैं। लेकिन अगर वह किसी धोखाधड़ी से संबंधित गतिविधि में शामिल होते हैं तो TRAI उन पर ऐक्शन लेता है। 

TRAI

TRAI ने यह जांच तब शुरू की जब Vi ने रिलायंस जियो और एयरटेल के खिलाफ शिकायत दर्ज की, कि ये कंपनियां 4G की कीमत में 5G सेवा ऑफर कर रही हैं जिसके कारण Vi को नुकसान झेलना पड़ रहा है क्योंकि इसके यूजर्स अन्य दो कंपनियों पर शिफ्ट हो रहे हैं। 

TRAI ने जब इस बारे में Jio और Airtel से पूछा तो उन्होंने इन दावों को स्वीकार नहीं किया और इसके बजाए उन्होंने कहा कि सबसे पहले Vi ने ही अपने 4G प्लांस के साथ गलत तरीके से "अनलिमिटेड" को एडवर्टाइज़ करना शुरू किया था। 

अब TRAI सभी सर्विस प्रोवाइडर्स के अलग-अलग डेटा प्लांस की कीमतों की तुलना पर फोकस कर रहा है ताकि यह पता चल सके कि यह गलत ट्रेंड आखिर किसने और कब शुरू किया। 

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 22 मई, 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo