Jio के इस 98 दिन वाले प्लान के आगे Airtel भी भरता है पानी! बेनेफिट देख तुरंत खरीद लेंगे

Jio के इस 98 दिन वाले प्लान के आगे Airtel भी भरता है पानी! बेनेफिट देख तुरंत खरीद लेंगे
HIGHLIGHTS

Reliance Jio का 999 रुपए वाला प्रीपेड प्लान एक दिलचस्प विकल्प है।

इंडस्ट्री में 100 दिनों की सर्विस वैलीडिटी वाला अब तक कोई प्लान नहीं है।

अगर आपको 100 दिनों के आसपास वाला प्लान चाहिए, तो Jio का 999 रुपए वाला प्लान आपके लिए बेस्ट डील है।

Reliance Jio का 999 रुपए वाला प्रीपेड प्लान एक दिलचस्प विकल्प है। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आप Airtel के 969 रुपए वाले प्लान को देखें, जो इससे केवल 30 रुपए सस्ता है, तो वह लगभग 84 दिनों की वैलीडिटी के साथ आता है, जबकि जियो का 999 रुपए वाला प्लान 98 दिनों की सर्विस वैलीडिटी देता है। जियो इसे 100 दिन कर सकता था, जो ग्राहकों को और भी पसंद आता।

इंडस्ट्री में 100 दिनों की सर्विस वैलीडिटी वाला अब तक कोई प्लान नहीं है। हालांकि, अगर आपको 100 दिनों के आसपास वाला प्लान चाहिए, तो Jio का 999 रुपए वाला प्लान आपके लिए बेस्ट डील है। आइए इस प्रीपेड प्लान के सभी बेनेफिट्स पर एक नजर डालते हैं।

यह भी पढ़ें: Dupahiya के ‘भूगोल’ की रील और पेट में दर्द करने वाले ‘बनवारी झा’ के इस डायलॉग से पहले ही देख लें ये वाली अन्य वेब सीरीज, दूसरी में कॉमेडी का अजब गजब तड़का

Jio का 999 रुपए वाला प्लान

रिलायंस जियो का 999 रुपए वाला प्रीपेड प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, प्रतिदिन 100 SMS और 2GB डेली डेटा के साथ आता है। यह प्लान लगभग 100 दिनों के लिए अनलिमिटेड 5G डेटा पाने के लिए बेस्ट ऑप्शंस में से एक है। यह एक 2GB डेली डेटा प्लान है इसलिए अगर आप जियो के 5G कवरेज में हैं तो आप जियो के 5G SA नेटवर्क को एक्सेस कर सकेंगे।

इस प्लान के अतिरिक्त लाभ JioCloud और JioTV हैं, ध्यान दें कि यह 100GB JioCloud ऑफर नहीं है, बल्कि प्लान के साथ मिलने वाला रेगुलर जियो क्लाउड सब्स्क्रिप्शन है। दूसरी ओर, अगर आप जानना चाहते हैं कि आपके पास जियो क्लाउड 100GB फ्री स्टोरेज ऑफर है या नहीं, तो बस JioCloud ऐप या MyJio ऐप्लिकेशन पर जाएं और अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के साथ लॉगिन करें।

अगर आप इतने पैसे खर्च नहीं करना चाहते, तो रिलायंस जियो के पास एक 949 रुपए वाला प्लान भी है जो 84 दिनों की सर्विस वैलीडिटी के साथ आता है। यह प्लान भी 2GB डेली डेटा और रोजाना 100 SMS की सुविधा के साथ आता है। इस प्लान की खासियत यह है कि यह 90 दिनों के लिए 149 रुपए वाले JioHotstar Mobile के फ्री सब्स्क्रिप्शन के साथ आता है। इसमें भी यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर मिलता है क्योंकि यह 2GB डेली डेटा के साथ आता है।

यह भी पढ़ें: iPhone 17 vs iPhone 16: प्राइस से लेकर डिजाइन और कैमरा में होंगे ये छोटे-बड़े बदलाव, देखें लॉन्च डेट

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo