100GB डेटा और फ्री OTT एक्सेस वाला रिचार्ज प्लान, महीने भर कॉलिंग की टेंशन भी खत्म, कीमत बेहद कम
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने भारतीय ग्राहकों के लिए एक नया और किफायती प्रीपेड रिचार्ज प्लान पेश किया है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी का यह प्लान 251 रुपये की कीमत में उपलब्ध है और इसमें यूजर्स को 100GB हाई-स्पीड डेटा दिया जा रहा है। इससे पहले भी बीएसएनएल 251 रुपये के कई प्लान पेश कर चुका है, लेकिन इस बार कंपनी ने ज्यादा बेनिफिट्स के साथ इस प्लान को दोबारा बाजार में उतारा है।
Survey251 रुपये वाले प्लान के बेनिफिट
251 रुपये के इस प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इस प्लान के तहत ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है, साथ ही प्रतिदिन 100 SMS भेजने की सुविधा भी दी जाती है। डेटा बेनिफिट की बात करें तो इसमें कुल 100GB डेटा शामिल है, जिसे यूजर प्लान की पूरी वैलिडिटी के दौरान इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा, BSNL अपने ग्राहकों को 30 दिनों के लिए मुफ्त BiTV एक्सेस भी दे रहा है, जो कंपनी का खुद का OTT प्लेटफॉर्म है।
एक दिन का खर्च
अगर रोज़मर्रा के हिसाब से खर्च निकाला जाए, तो यह प्लान यूजर्स को करीब 8.96 रुपये प्रतिदिन में पड़ता है, जो इसे बेहद किफायती बनाता है। इस प्लान की सबसे खास बात यह है कि इसमें डेटा के साथ-साथ सर्विस वैलिडिटी भी शामिल है, जो आज के समय में कई किफायती प्लान्स में देखने को नहीं मिलती।
BSNL लगातार अपने 4G नेटवर्क को मजबूत करने में निवेश कर रहा है और अब तक करीब 1 लाख 4G साइट्स में निवेश किया जा चुका है। ऐसे में इस तरह के आकर्षक डेटा प्लान लॉन्च करना कंपनी की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है, जिससे नए ग्राहकों को जोड़ा जा सके और पुराने यूजर्स को बेहतर सेवाएं दी जा सकें।
ऑनलाइन KYC वेरिफिकेशन
ग्राहकों को जोड़ने की प्रक्रिया को और आसान बनाने के लिए BSNL ने ऑनलाइन KYC वेरिफिकेशन के लिए अपना खुद का प्लेटफॉर्म भी तैयार किया है। पहले जहां कंपनी को इसके लिए बाहरी प्लेटफॉर्म्स पर निर्भर रहना पड़ता था, अब BSNL इस प्रक्रिया को खुद मैनेज कर रही है।
BSNL 5G सेवा
सरकार भी BSNL की वापसी को लेकर गंभीर नजर आ रही है और कंपनी के कामकाज की निगरानी सीधे केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा की जा रही है। वहीं, BSNL की 5G सेवाओं को लेकर भी अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, BSNL का 5G नेटवर्क लॉन्च 2026 में होने की उम्मीद है, जबकि शुरुआती ट्रायल या सीमित लॉन्च 2025 के अंत तक दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों में किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Panchayat Season 5: रिलीज़ टाइमलाइन, कहानी और क्या होंगे नए मोड़, जानिए अब तक की पूरी जानकारी
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile