BSNL के 50 दिन वाले प्लान के आगे Jio-Airtel ने भी ‘जोड़े हाथ’, कम पैसों में ढेरों फायदे देख यूज़र्स खुशम खुश!
अगर आप कम दाम में लंबे समय की वैलिडिटी वाला रिचार्ज ढूंढ रहे हैं, तो BSNL का नया ऑफर आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. बीएसएनएल हमेशा से ही सस्ते और किफायती प्रीपेड प्लान्स देने के लिए जानी जाती है. कंपनी के पोर्टफोलियो में कई ऐसे पैक मौजूद हैं, जो बेहद कम कीमत में ज्यादा दिनों की वैलिडिटी देते हैं. आज हम आपको बीएसएनएल के उस खास प्लान के बारे में बता रहे हैं, जिसकी कीमत 400 रुपये से भी कम है और इसमें पूरे 50 दिनों की वैलिडिटी मिलती है.
Surveyयह ऑफर बीएसएनएल के 347 रुपये वाले प्रीपेड प्लान का है. कंपनी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर इस प्लान की जानकारी साझा की है. गौर करने वाली बात यह है कि जियो, एयरटेल और Vi के 349 रुपये वाले प्लान्स की तुलना में यह 2 रुपये सस्ता है लेकिन वैलिडिटी लगभग दोगुनी ज्यादा देता है. आइए जानते हैं कि इस पैक में आपको क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं और दूसरे ऑपरेटर्स इसी प्राइस रेंज में क्या ऑफर करते हैं.
BSNL का 347 रुपये का प्लान
बीएसएनएल का यह प्लान 50 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. अगर लागत को देखा जाए, तो रोजाना का खर्च लगभग 6.94 रुपये बैठता है. पैक में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 2GB हाई-स्पीड डेटा और प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं. डेली डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 40Kbps हो जाती है.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 FE लॉन्च होते ही धड़ाम से गिरा S24 FE का दाम, अब मिल रहा सीधे 25 हजार रुपए सस्ता!
Jio का 349 रुपये का प्लान
जियो का यह पैक 28 दिनों की वैलिडिटी देता है. इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल्स, रोजाना 2GB डेटा और 100 SMS मिलते हैं. साथ ही इसमें अनलिमिटेड 5G डेटा, JioTV, JioCloud और 90 दिनों के लिए JioHotstar सब्सक्रिप्शन भी शामिल है. डेली डेटा लिमिट पूरी होने के बाद इंटरनेट स्पीड 64Kbps तक गिर जाती है.
Airtel का 349 रुपये का प्लान
एयरटेल का यह प्रीपेड पैक भी 28 दिनों के लिए वैलिड रहता है. इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 1.5GB डेटा और 100 SMS मिलते हैं. हालांकि, इसमें अनलिमिटेड 5G डेटा की सुविधा नहीं दी गई है. इसके अलावा इसमें स्पैम अलर्ट, फ्री हैलोट्यून्स और Perplexity Pro AI सब्सक्रिप्शन जैसे फायदे मिलते हैं. डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 64Kbps हो जाती है.
Vi का 349 रुपये का प्लान
वोडाफोन आइडिया का यह पैक भी 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल्स, रोजाना 1.5GB डेटा और प्रतिदिन 100 SMS की सुविधा मिलती है. इस पैक के तहत ग्राहक अनलिमिटेड 5G डेटा का लाभ उठा सकते हैं. इसके अलावा इसमें बिंज ऑल नाइट, वीकेंड डेटा रोलओवर और डेटा डिलाइट्स जैसे फायदे शामिल हैं. डेली डेटा खत्म होने पर स्पीड घटकर 64Kbps हो जाती है.
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile