TRAI ने उठाया बड़ा कदम! अब नंबर पोर्ट करने पर नहीं मिलेगा किसी भी प्रकार का स्पेशल ट्रीटमेंट, देखें पूरा मामला

TRAI ने उठाया बड़ा कदम! अब नंबर पोर्ट करने पर नहीं मिलेगा किसी भी प्रकार का स्पेशल ट्रीटमेंट, देखें पूरा मामला
HIGHLIGHTS

अभी तक अगर आप MNP सेवा को लेना चाहते हैं तो आपको कई कंपनियों की ओर से कई लुभावने ऑफर दिए जाते थे

अब इन सभी लुभावने ऑफर्स और स्पेशल टैरिफ प्लान्स को TRAI ने बैन कर दिया है

अगर अब आप अपने नंबर को PORT करते हैं तो आपको कोई भी कंपनी लुभावना ऑफर देकर लुभा नहीं सकती है

मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (Mobile Number Portability) (एमएनपी/MNP) विकल्प का उपयोग करके दूरसंचार सेवा प्रदाताओं (टीएसपी/TSP) के बीच स्थानांतरण (PORT) करने वाले ग्राहकों को विशेष छूट प्रदान करने की शिकायत मिलने के बाद, भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (Telecom Regulatory Authority of India) (ट्राई) ने गुरुवार को कहा कि इस तरह के विशेष एमएनपी-विशिष्ट टैरिफ (MNP Specific Tariff), भेदभावपूर्ण और मौजूदा नियमों का उल्लंघन  हैं। यह भी पढ़ें: Jio ने कर दिया कमाल! 500 रूपए से भी कम में सेल होगा JioPhone Next, देखें कब है सेल

TRAI ने टीएसपी (TSP) को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि उनके चैनल पार्टनर या वितरक केवल टीएसपी (TSP) द्वारा आधिकारिक तौर पर ट्राई को रिपोर्ट किए गए टैरिफ की पेशकश करते हैं। यह भी पढ़ें: Android phone यूजर्स के लिए बड़ा खतरा बन सकती हैं ये छोटी-छोटी गलतियां 

प्राधिकरण ने दूरसंचार टैरिफ आदेश, 1999 का हवाला दिया जो कहता है कि कोई भी टीएसपी (TSP) "किसी भी तरह से, एक ही वर्ग के ग्राहकों के बीच भेदभाव नहीं करेगा और ग्राहकों का ऐसा वर्गीकरण मनमाना नहीं होगा।" यह भी पढ़ें: केवल Rs 13000 से भी कम में दमदार 7000mAh की बड़ी बैटरी ऑफर करता है यह स्मार्टफोन

हालांकि, एमएनपी (MNP) के माध्यम से टीएसपी (TSP) में शामिल होने वाले ग्राहक "वैध और उचित वर्गीकरण" का गठन नहीं करेंगे, क्योंकि इस तरह के वर्गीकरण के पीछे का मकसद प्रतियोगियों के नेटवर्क से मंथन को प्रेरित करना है, जो कि भेदभावपूर्ण है। यह भी पढ़ें: iPhone 13 Series से लेकर OnePlus 9RT तक ये अपकमिंग फोंस कर देंगे Vivo-Oppo की छूट्टी देखें लिस्ट

कैसे अपना नंबर Vodafone से Airtel में करें PORT?

सेवा प्रदाता एयरटेल (Airtel) उपयोगकर्ताओं को उनके मौजूदा सेवा प्रदाता से अपने फोन नंबर (Phone Number) को पोर्ट (Port) करने की सुविधा प्रदान करता है, जैसे कि वोडाफोन एमएनपी (Vodafone MNP) सुविधा का उपयोग करके। यह सेवा आसानी से उपभोक्ताओं को अपना नंबर (mobile number) एयरटेल (Airtel) में स्थानांतरित (Transfer) या पोर्ट (Port) करने की अनुमति देती है। सेवा प्रदाता एयरटेल (Airtel) उपभोक्ताओं को पोस्टपेड (Postpaid) और प्रीपेड (Prepaid Connection) दोनों कनेक्शन सुविधाएं प्रदान करते हैं। प्रक्रिया शुरू करने के लिए उपयोगकर्ताओं को बस अपने मोबाइल फोन (Mobile Phone) से वोडाफोन (Vodafone) से एयरटेल नंबर पोर्टिंग (Airtel Number Porting) के लिए एयरटेल (Airtel) को एक एसएमएस भेजना होगा। नेटवर्क प्रदाता भी अपने ग्राहकों को मुफ्त डोरस्टेप डिलीवरी (Free Doorstep Delivery) भी प्रदान करता है। इसे भी पढ़ें: ऐसे ही इसे नहीं कहते दुनिया का सबसे छोटा 4G Phone, एक ATM कार्ड से भी छोटा है इसका साइज़, देखें कीमत

कैसे वोडाफोन नंबर को जियो में करें पोर्ट?

आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा, जिसके बाद आप आसानी से अपने मौजूदा वोडाफोन नंबर (Vodafone Number) को बड़ी ही आसानी से एयरटेल (Airtel) में पोर्ट (Port) कर सकते हैं! इसे भी पढ़ें: JioPhone Next होगा दुनिया का सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन, अगले हफ्ते से शुरू होगी प्री-बुकिंग, जानें कब है सेल

  • सबसे पहले अपने फोन में मैसेज ऐप को ओपन करें और यहाँ PORT लिखने के बाद स्पेस दें और अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करके इसे 1900 पर सेंड कर दें
  • एक बार जब आपका संदेश भेज दिया जाता है तो आपको प्राप्त पोर्टिंग अनुरोध के लिए एक यूपीसी (यूनिक पोर्टिंग कोड) वाला एसएमएस प्राप्त होगा
  • अब आपको अपने किसी भी नजदीकी एयरटेल स्टोर पर जाना होगा
  • इसके बाद आपसे कुछ डाक्यूमेंट्स की मांग की जाने वाली है, जो आपके MNP Process को आगे बढ़ाने के लिए जरुरी हैं
  • जब आपके सभी दस्तावेज वेरीफाई कर लिए जाते हैं तो आपसे एक छोटी सी पोर्टिंग फीस के लिए मांग की जाती है
  • जैसे आप इस फीस को जमा कर देते हैं तो आपको एक नया सिम कार्ड उपलब्ध करा दिया जाता है

इसे भी पढ़ें: 2021 के बेस्ट स्मार्टफोंस हैं ये, क्या आप यूज़ कर रहे हैं इनमें से एक?

ऐप के माध्यम से कैसे वोडाफोन से एयरटेल में करें मोबाइल नंबर पोर्ट 

एयरटेल (Airtel) भी अपने ग्राहकों को डोरस्टेप सिम डिलीवरी (Doorstep Sim Delivery) का विकल्प प्रदान करता है। एयरटेल सिम (Airtel SIM) को अपने घर पर पहुंचाने के लिए आपको जिन चरणों का पालन करने की आवश्यकता है, वे यहां दिए गए हैं। वेरिफिकेशन के लिए अपने पते के सबूत दस्तावेजों को सत्यापित करना भी याद रखें। डिलीवरी एक्जीक्यूटिव (Delivery Executive) आपके घर पर सिम कार्ड (Sim Card) पहुंचाने वाले एक्जीक्यूटिव को 100 रुपये का शुल्क भी देगा। इन चरणों के साथ वोडाफोन (Vodafone) को एयरटेल (Airtel) में आसानी से पोर्ट (Port) करें। इसे भी पढ़ें: Leak: बड़ी बैटरी वाले नए स्मार्टफोन पर काम कर रहा है itel, बड़ी डिस्प्ले और ड्यूल कैमरा होगा बजट फोन में शामिल

  • अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) या ऐप स्टोर (App Store) से जाकर एयरटेल थैंक्स ऐप (Airtel Thanks App) को डाउनलोड और इनस्टॉल करें
  • इसके बाद आपको इस प्लान का चुनाव करना होगा, जिसे आप लेना चाहते हैं इसके बार पोर्टिंग रिक्वेस्ट को कन्फर्म करें
  • इसके बाद आपके घर पर एयरटेल का प्रतिनिधि आने वाला है, जो आपके आपके दस्तावेज लेगा और आपको नई सिम प्रदान करेगा
  • इसके बाद अपने फोन में इस सिम को इन्सर्ट करें और इसे एक्टिवेट करें
  • Airtel अपने नए ग्राहकों को Airtel थैंक्स ऐप (Airtel Thanks App) का उपयोग करके MNP प्रोसेस को ट्रैक करने का विकल्प भी प्रदान करता है। बस अपने पोर्ट-इन नंबर का उपयोग करके ऐप पर साइन-इन करें। यह आपको होम स्क्रीन पर अपनी प्रोग्रेस को लाइव ट्रैक करने देता है और आपको इसकी डिलीवरी पर नई सिम को आसानी से सक्रिय करने की अनुमति देता है। AirtelThanks ऐप एंड्रॉइड और iOS दोनों स्मार्टफोन पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।

इसे भी पढ़ें: पहले सभी आईफोंस का रिकॉर्ड तोड़ देगी iPhone 13 series की कीमतें

वेबसाइट के माध्यम से कैसे पोर्ट करें वोडाफोन मोबाइल नंबर एयरटेल कनेक्शन में

अपने वोडाफोन नंबर (Vodafone Number) को एयरटेल (Airtel) में पोर्ट (Port) करने के लिए आप एयरटेल की वेबसाइट (AIrtel Official Website) पर भी जा सकते हैं। आप बस अपना नंबर एयरटेल को पोर्ट करने के लिए अनुरोध कर सकते हैं और आप आवश्यक डेटा और कॉलिंग प्लान्स चुन सकते हैं। कंपनी आपको अपनी आवश्यकता के अनुसार प्रीपेड (Airtel Prepaid) या पोस्ट-पेड प्लान (Airtel Postpaid Plans) चुनने का विकल्प देती है। इसे भी पढ़ें: Pataal Lok 2 से लेकर Delhi Crime Season 2 के सीक्वल का हो रहा है इंतज़ार, जानें लेटेस्ट खबर

साइट आपके डोरस्टेप और केवाईसी सत्यापन (KYC Verification) के लिए आपके पूरे पते के साथ आपका नाम और मोबाइल नंबर मांगेगी। बस विवरण सबमिट करें और पोस्ट करें जिसके बाद एयरटेल आपको अपने सिम वितरण के बारे में कॉल करेगा। इसे भी पढ़ें: पुराने एंड्राइड फोन से नए स्मार्टफोन में डेटा कैसे ट्रांसफर करें, देखें सबसे सरल तरीका

कितना समय लगता है वोडाफोन से एयरटेल में पोर्ट करने में 

  • आपको बता देते है कि इस प्रक्रिया में लगभग 7 वोर्किंग डेज का समय लगता है
  • इस बीच, ग्राहक अपने मौजूदा पोस्टपेड या प्रीपेड वोडाफोन कनेक्शन का उपयोग जारी रख सकते हैं
  • एक बार पोर्टिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद, आपका पुराना वोडाफोन कनेक्शन अपने आप काम करना बंद कर देगा
  • इसके बाद आपको अपने वैकल्पिक मोबाइल नंबर पर एक टेली-वेरिफिकेशन कोड प्राप्त होगा जो आपने एयरटेल स्टोर पर दिया होगा
  • इसके बाद, अपना नया एयरटेल सिम कार्ड डालें और अपना नया मोबाइल कनेक्शन शुरू करने के लिए 59059 पर कॉल करके कोड को सत्यापित करें

इसे भी पढ़ें: 2021 के बेस्ट स्मार्टफोंस हैं ये, क्या आप यूज़ कर रहे हैं इनमें से एक?

इसे भी पढ़ें: Aadhaar Card Update: अगर अपने आधार में बदलना चाहते हैं नाम, ये रहा नया तरीका

पोर्टिंग प्रोसेस के लिए किन डाक्यूमेंट्स की पड़ती है जरूरत?

  • आपको एयरटेल से जियो पर पोर्ट करने के लिए एक एड्रेसप्रूफ की जरूरत होने वाली है, जो निचे दिए गए कुछ दस्तावेजों में से एक हो सकता है:
  • आधार कार्ड/पैन कार्ड/वोटर आईडी कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस
  • इसके अलावा आपको एक पासपोर्ट साइज़ फोटो की जरूरत भी पड़ती है।

यह भी पढ़ें: क्या आप भी हैं Mi यूजर? जल्द बंद हो सकता है ब्रांड, जानें क्यों लिया कंपनी ने ये फैसला

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo