भूल जाइए VoLTE! Jio ने पेश किया VoNR, अब कर पाएंगे Full HD कॉल, Airtel-Vi पिछड़े

भूल जाइए VoLTE! Jio ने पेश किया VoNR, अब कर पाएंगे Full HD कॉल, Airtel-Vi पिछड़े

Reliance Jio ने अपने कस्टमर्स को बहुत बड़ी खुशखबरी दी है. अब Jio ने VoLTE से आगे बढ़कर VoNR (वॉयस ओवर न्यू रेडियो) टेक्नोलॉजी पेश किया है. इससे यूजर्स 5G नेटवर्क पर हाई क्वालिटी और क्लियरिटी के साथ वॉयस कॉल कर पाएंगे. इस मामले में अभी Airtel और Vodafone Idea कंपनी से काफी पीछे छूट गए हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

कंपनी ने अपने 5G कस्टमर्स के लिए VoNR (वॉयस ओवर न्यू रेडियो) टेक्नोलॉजी के डिप्लॉयमेंट की पुष्टि की है. आपको बता दें कि VoNR एक कॉलिंग टेक्नोलॉजी है. फिलहाल Reliance Jio इकलौती टेलीकॉम ऑपरेटर है जो 5G VoNR सर्विस ऑफर कर रही है. Airtel ने अभी तक 5G SA (स्टैंडअलोन) को डिप्लॉय नहीं किया है.

Airtel यूजर्स को नहीं मिलेगी सुविधा

माना जा रहा है कि साल 2025 तक एयरटेल अपने मोबाइल कस्टमर्स को यह सुविधा नहीं दे पाएगा. यानी जो कस्मटर्स VoNR कॉलिंग सर्विस की तलाश में हैं उन्हें Reliance Jio के साथ जाना होगा. आइए आपको इस नए टेक्नोलॉजी के बारे में और जानकारी देते हैं.

यह भी पढ़ें: Jio यूजर्स की खुल गई लॉटरी! 2 साल के लिए YouTube Premium फ्री दे रही कंपनी, जान लें पूरी खबर

क्या है VoNR 5G टेक्नोलॉजी?

आपने VoLTE (वॉयस ओवर LTE) का नाम सुना होगा. इससे यूजर्स 4G नेटवर्क पर HD कॉल कर पाते हैं. यानी VoLTE (वॉयस ओवर LTE) 4G नेटवर्क से संबंधित कॉलिंग टेक्नोलॉजी है. जबकि VoNR 5G नेटवर्क की तकनीक है. इससे यूजर्स को एक बेहतर कॉल एक्सपीरियंस, हाई क्वालिटी और क्लियरिटी मिलती है क्योंकि यह 5G की हाई डेटा कैपेसिटी पर बेस्ड है.

अभी Vodafone Idea, Airtel की तरह 5G NSA (नॉन-स्टैंडअलोन) को डिप्लॉय करने की योजना बना रहा है. इस वजह से Vodafone Idea यूजर्स को भी VoNR सर्विस नहीं मिलेगी. फिलहाल VoNR पहले से ही दिल्ली और मुंबई में कस्टमर्स के लिए काम कर रहा है. आने वाले समय में इसको देश के दूसरे हिस्सों में भी उपलब्ध करवा दिया जाएगा.

आपको बता दें कि Jio की 5G SA सर्विसेज उन कस्टमर्स को मुफ्त में ऑफर की जा रही हैं जो डेली 2GB डेटा प्लान या ज्यादा के साथ रिचार्ज करते हैं. इसके अलावा Jio और Airtel सैटेलाइट नेटवर्क पर भी काम कर रहे हैं. इससे स्टारलिंक को टक्कर देने की कोशिश की जाएगी.

यह भी पढ़ें: Smartphone Tips: नया फोन खरीदते ही सबसे पहले करें ये 5 काम, 90% लोग यहीं कर देते हैं गलती!

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo