रिलायंस जियो सिर्फ Rs. 509 में दे रहा है 224GB 4G डाटा

HIGHLIGHTS

इस ऑफर को पाने के लिए रिलायंस जियो का जियोफाई राऊटर और एक नया सिम कार्ड खरीदना होगा.

रिलायंस जियो सिर्फ Rs. 509 में दे रहा है 224GB 4G डाटा

रिलायंस जियो जब से बाज़ार में लॉन्च हुआ है तब से लेकर अब तक जियो ने बाज़ार में धमाल मचा रखा है. लेकिन जैसा कि आप जानते ही हैं कि, जियो समर सरप्राइज और जियो धन धना धन ऑफर ख़त्म ही होने वाले हैं, तो अब यूजर्स को रिचार्ज करवाना ही होगा, अगर वह आगे भी जियो की सेवा का इस्तेमाल जारी रखना चाहते हैं. 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

अब जियो ने बाज़ार में एक नया ऑफर पेश किया है. इस ऑफर के तहत यूजर्स को 224GB डाटा फ्री मिल रहा है. लेकिन इस ऑफर को पाने के लिए यूजर्स को जियोफाई और एक नया जियो सिम कार्ड खरीदना होगा. इसके बाद यूजर को Rs. 99 का भुगतान करके जियो प्राइम मेम्बरशिप लेनी होगी और इसके बाद जियो का कोई रिचार्ज करवाना होगा. इसके तहत Rs. 149, Rs. 309, Rs. 509 और Rs. 999 की कीमत के प्लान्स उपलब्ध हैं.

इसका बेसिक पैक 2GB डाटा के साथ आता है, हर महीने कुल 12 महीनो के लिए 2GB डाटा मिलेगा, इसके लिए सिर्फ Rs. 149 का एक बार भुगतान करना होगा. इसका मतलब है कि आपको सिर्फ Rs. 149 में 24GB डाटा मिलेगा. हालाँकि नॉन प्राइम यूजर को इसके तहत सिर्फ Rs. 149 में 28 दिनों के लिए 2GB डाटा ही मिलेगा.

अगर आप इसके तहत Rs. 309 का रिचार्ज करते हैं तो आपको हर दिन 1GB डाटा मिलेगा, इसके तहत 6 रिचार्ज किये जा सकते हैं और इसके तहत कुल 168GB डाटा ही मिलेगा. अगर बात करें Rs. 509 की कीमत याले पैक की तो इसके तहत कुल 224GB डाटा मिलेगा, हर दिन 2GB डाटा, इसके तहत 4 बार रिचार्ज किया जा सकता है.

सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo