अपने MNP सब्सस्क्रायबर्स के लिए रिलायन्स ने लाई अनलिमिटेड व्हॉईस कॉल्स और डाटा ऑफर

HIGHLIGHTS

ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए रिलायन्स जिओने अपने MNP ग्राहकों को पहले कुछ महिनों के लिए अनलिमिटेड व्हॉईस कॉल्स और डाटा सर्विस देने वाली है.

अपने MNP सब्सस्क्रायबर्स के लिए रिलायन्स ने लाई अनलिमिटेड व्हॉईस कॉल्स और डाटा ऑफर

रिलायन्स जिओ जल्द ही अपनी 4G LTE सेवा शुरु करने के तैयारी में जुड़ा है. लेकिन यह सेवा शुरु होने से पहले ही चर्चा का विषय बनती जा रही है. जिसकी वजह हर दिन कोई नयी अफवा सामने आ रही है. नए रिपोर्टनुसार, रिलायन्स जिओ अपने सदस्य बढ़ाने के लिए MNP(mobile number portability)सब्स्क्राइबर्स को विशेष ऑफर देने वाली है.
 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इसके साथ ही आपको बता दें की, रिलायन्स जिओ जल्द ही अपने पोस्टपेड प्लान में 5-10 गुना ज्यादा डाटा, मोफत व्हॉईस कॉलिंग, व्हिडियो टाइम देने वाला है. यह प्लान मार्केट में मौजूद पोस्ट-पेड प्लान से बहूत ही अच्छा और बढ़िया हो सकता है.
 

वैसे ही अगर आप रिलायन्स जिओ के नेटवर्क से कनेक्ट हुए तो आपको पहले कुछ महिनों के लिए मुफ्त ऑफर्स और झिरो रेंटल भी मिलेगा, ऐसा सूत्रों ने कहा है.

Poonam Rane Poyrekar

Poonam Rane Poyrekar

Content Writer - Marathi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo