रिलायंस जियो पेश किया नया ‘जियो फुटबॉल ऑफर ‘, मिल रहे हैं ये फायदे

HIGHLIGHTS

जियो अपने इस ऑफर के तहत कुछ चुने हुए स्मार्टफ़ोन्स को खरीदने पर अपने मौजूदा और नए यूजर्स को Rs 2,200 का कैशबैक दे रहा है.

रिलायंस जियो  पेश किया नया ‘जियो  फुटबॉल  ऑफर ‘,  मिल रहे हैं ये फायदे

रिलायंस जियो ने अपने नए और मौजूदा यूजर्स के लिए नया 'जियो फुटबॉल ऑफर' पेश किया है. इस ऑफर के तहत जियो अपने  ग्राहकों को Rs. 2200 का कैशबैक दे रहा है. इस ऑफर को पाने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2018 है. हालाँकि इस ऑफर को पाने के लिए यूजर को नीचे दी  गई  लिस्ट में से किसी फ़ोन में जियो सिम लगाने के बाद Rs 198 या  Rs 299 की कीमत का कोई रिचार्ज 31 मार्च  2018 से पहले करना होगा.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

फ्लिपकार्ट पर इन स्मार्टफोंस पर मिल रहे हैं कुछ ऑफर्स

रिचार्ज सफल होने पर यूजर के माईजियो अकाउंट में फटाफट  44 वाउचर्स आ जायेंगे, हर वाउचर्स Rs. 50 की कीमत का होगा. इन वाउचर्स का इस्तेमाल  Rs 198 या Rs 299 की कीमत के रिचार्ज के दौरान एक-एक करके किया जा सकता है. एक रिचार्ज पर एक ही  वाउचर का इस्तेमाल किया जा सकता है.

गौर करने वाली बात ये है कि, इन वाउचर्स का इस्तेमाल 31 मई 2022 से पहले ही करना पड़ेगा. यह ऑफर इन सभी डिवाइसेस पर उपलब्ध है. इन डिवाइसेस को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म्स से ख़रीदा जा सकता है.  नीचे उन डिवाइसेस की लिस्ट दी गई है जिन पर यह ऑफर मौजूद है.



 

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo