Jio, Airtel और Vi के 2GB डेली डेटा वाले सबसे सस्ते प्लान, किसका प्लान बेहतर?

HIGHLIGHTS

2GB डेली डेटा प्लांस के साथ रिचार्ज करना फायदेमंद होता है।

वोडाफोन आइडिया Vi हीरो अनलिमिटेड बेनेफिट्स भी ऑफर करता है।

आइए Jio, Airtel और Vi के सबसे किफायती 2GB डेली डेटा प्लांस पर एक नजर डालें।

Jio, Airtel और Vi के 2GB डेली डेटा वाले सबसे सस्ते प्लान, किसका प्लान बेहतर?

आजकल हर कोई 2GB डेली डेटा प्लांस की तलाश में रहता है। खासकर जब बात आती है Jio और Airtel की, तो 2GB डेली डेटा प्लांस के साथ रिचार्ज करना फायदेमंद होता है क्योंकि वे अनलिमिटेड 5G ऑफर करते हैं। Vodafone Idea 5G ऑफर नहीं करता, लेकिन यह Vi गारंटी जरूर ऑफर करता है जिसमें ग्राहकों को टेल्को की ओर से 130GB तक फ्री डेटा ऑफर किया जाता है। इसी के साथ, वोडाफोन आइडिया, Vi हीरो अनलिमिटेड बेनेफिट्स भी ऑफर करता है। आज हम इस आर्टिकल में इन तीनों प्राइवेट टेलिकॉम ऑपरेटर्स की ओर से यूजर्स के लिए सबसे किफायती 2GB डेली डेटा प्लांस पर एक नजर डालेंगे।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Jio का 198 रुपए वाला प्लान

रिलायंस जियो का 198 रुपए वाला प्रीपेड प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, प्रतिदिन 100 SMS और 2GB डेली डेटा के साथ आता है। इस प्लान की सर्विस वैलीडिटी 14 दिन है और इसके साथ यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी दिया जाता है। इस प्लान के साथ मिलने वाले अतिरिक्त लाभ JioTV, JioCinema और JioCloud हैं।

Jio Recharge के लिए क्लिक करें!

Airtel का 379 रुपए वाला प्लान

एयरटेल की ओर से 379 रुपए वाला प्लान ट्रूली अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, रोजाना 100 एसएमएस और 2GB डेली डेटा के साथ आता है। इस प्रीपेड प्लान की सर्विस वैलीडिटी 1 महीना है। इस प्लान के अतिरिक्त लाभों में अनलिमिटेड 5G डेटा, एक्सट्रीम प्ले, अपोलो 24/7 सर्कल और फ्री हैलोट्यून्स शामिल हैं।

Airtel Recharge के लिए क्लिक करें!

Vodafone Idea का 365 रुपए वाला प्लान

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (VIL) के सबसे सस्ते 2GB डेली डेटा प्रीपेड प्लान की कीमत 365 रुपए है। यह प्लान ट्रूली अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, हर दिन 100 एसएमएस और Vi हीरो अनलिमिटेड बेनेफिट्स ऑफर करता है। Vi हीरो अनलिमिटेड बेनेफिट्स में वीकेंड डेटा रोलओवर, डेटा डिलाइट्स और बिंज ऑल नाइट जैसे लाभ शामिल हैं। यह प्लान 28 दिनों की वैलीडिटी के साथ आता है।

Vi Recharge के लिए क्लिक करें!

किसका प्लान बेहतर?

तो ये थे इन तीनों प्राइवेट टेलिकॉम ऑपरेटर्स की ओर से सबसे सस्ते 2GB डेली डेटा प्रीपेड पैक्स। यहाँ रिलायंस जियो एकमात्र ऑपरेटर है जो 200 रुपए के अंदर 2GB डेली डेटा प्लान ऑफर कर रहा है। एयरटेल और Vi दोनों थोड़ी ज्याद महंगी पेशकशें ऑफर करते हैं, लेकिन देखा जाए तो यहाँ उनकी वैलीडिटी भी ज्यादा है।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo