बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो बीते दिनों से कई नए प्लान पेश कर रहा है। जियो ने हाल ही में Rs 3,499 की कीमत में एक नया प्लान पेश किया था। जियो ऐसे कई प्लांस ऑफर करता है जिनमें हर रोज़ डाटा उपयोग करने की कोई लिमिट नहीं है। ऐसे में आज हम आपके लिए जियो के Rs 597 और Rs 599 वाले प्लान लेकर आए हैं। चलिए जानते हैं कि कैसे केवल Rs 2 ज़्यादा देकर आप दोगुना अधिक डाटा का लाभ उठा सकते हैं।
जियो के 597 रुपये वाले प्लान में 90 दिन की वैधता मिलती है। जियो के इस प्लान में ग्राहकों को 75GB डाटा मिलता है। प्लान में हर रोज़ डाटा उपयोग करने की कोई लिमिट नहीं है यानि आप एक दिन में 75GB डाटा का उपयोग कर सकते हैं या फिर 90 दिनों तक भी इसे चला सकते हैं। इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS मिल रहे हैं। साथ ही प्लान में जियो ऐप्स का फ्री सब्स्क्रिप्शन मिल रहा है।
जियो के Rs 599 के प्लान की बात करें तो इसकी वैधता 84 दिन है। हालांकि यह प्लान आपको हर रोज़ 2GB डाटा ऑफर करता है और इस तरह आप कुल 168GB डाटा का लाभ उठा सकते हैं। प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही हर रोज़ 100 SMS मिलते हैं। इसके अलावा प्लान में जियो ऐप्स का फ्री सब्स्क्रिप्शन भी मिल रहा है।
अगर दोनों प्लांस के कंपेयर की बात करें तो Rs 599 वाला प्लान अधिक बेहतर है क्योंकि इसमें अधिक डाटा ऑफर किया जा रहा है। दोनों प्लांस लगभग समान वैधता के साथ आते हैं जबकि इस प्लान में आपको अधिक डाटा मिलता है।