Jio ने Airtel, Vodafone, Idea, BSNL, MTNL, Aircel, Telenor को मात देने के लिए पेश किया Jio Summer Surprise ऑफर

HIGHLIGHTS

Jio Summer Surprise ऑफर को पाने के लिए यूजर को Rs. 303 या इससे बड़ा कोई रिचार्ज करना होगा .

Jio ने Airtel, Vodafone, Idea, BSNL, MTNL, Aircel, Telenor को मात देने के लिए पेश किया Jio Summer Surprise ऑफर

Jio ने जब से भारतीय टेलीकॉम बाजार में अपनी 4G सेवा लॉन्च की है सभी से Jio काफी ज्यादा चर्चा में है. अब जैसा कि हम सब जानते हैं कि 1 अप्रैल से Jio यूज़र्स को डाटा इस्तेमाल करने के लिए भुगतान करना होगा. लेकिन अब भी Jio अपने यूज़र्स को लाभ देना चाहता है. इसके लिए अब Jio ने Jio Summer Surprise ऑफर को पेश किया है. Jio Summer Surprise ऑफर को पाने के लिए यूजर को Rs. 303 या इससे बड़ा कोई रिचार्ज करना होगा. उसके बाद यूज़र्स को Rs. 303 में तीन महीनों के लिए फ्री अनलिमिटेड डाटा और कालिंग की सुविधा मिलेगी. इन शानदार प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है बहुत ही भारी डिस्काउंट, डील का फ़ायदा उठायें.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इसका मतलब है कि हर महीने के लिए यूजर को Rs. 101 के हिसाब से अनलिमिटेड डाटा मिलेगा. मतलब कि Rs. 303 में यूज़र्स को 84GB 4G डाटा मिलेगा. वैसे यूज़र्स Rs. 303 से ज्यादा की कीमत का रिचार्ज भी करवा सकते हैं. 

वैसे बता दें कि , आज शाम तक तो यही जानकारी थी कि आज Jio Prime Membership को एक्टिवेट करवाने का आखिरी मौका था, लेकिन अब कंपनी ने इस ऑफर को एक्टिवटे करने की तारीख बढ़ा दी है. अब एक आम यूज़र्स 15 अप्रैल तक इसे एक्टिवेट कर सकता है. इन शानदार प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है बहुत ही भारी डिस्काउंट, डील का फ़ायदा उठायें.

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo