Jio का दिवाली धमाका! 60 दिन तक फ्री में चलेगा सुपर फास्ट इंटरनेट, जान लें ऑफर लेने का तरीका
इस दिवाली, Reliance Jio अपने ग्राहकों के लिए सिर्फ मोबाइल प्लान्स पर ही नहीं, बल्कि घर के इंटरनेट पर भी एक धमाकेदार ऑफर लेकर आया है. अगर आप एक Jio सिम यूजर हैं और अपने घर के लिए एक नया ब्रॉडबैंड कनेक्शन लेने की सोच रहे हैं तो अब आपको दो महीने तक एक भी रुपया खर्च करने की जरूरत नहीं है.
SurveyJio अपने JioHome (जिसमें JioFiber और Jio AirFiber दोनों शामिल हैं) पर 60 दिनों का फ्री ट्रायल दे रहा है. जी हां, दो महीने तक हाई-स्पीड इंटरनेट, OTT ऐप्स और सेट-टॉप बॉक्स, सबकुछ बिल्कुल मुफ्त! आइए जानते हैं जियो के इस दिवाली धमाका ऑफर के बारे में विस्तार से.
क्या है जियो का 60 दिन वाला फ्री ऑफर?
रिलायंस जियो अपने नए ग्राहकों को 60 दिनों के लिए JioHome की सर्विसेज बिल्कुल मुफ्त में दे रहा है. इसका मतलब है कि अगर आप एक नया JioFiber या Jio AirFiber कनेक्शन लेते हैं, तो आपको शुरुआती दो महीनों के लिए कोई बिल नहीं देना होगा. यह एक तरह का ‘ट्राई एंड बाय’ ऑफर है, जिससे आप सर्विस को अच्छी तरह से इस्तेमाल करके देख सकते हैं कि यह आपकी जरूरतों को पूरा करती है या नहीं.
लेकिन इस ऑफर में एक शर्त है यह ऑफर सिर्फ और सिर्फ Jio सिम कार्ड यूजर्स के लिए ही है. इसके अलावा, आपको यह भी सुनिश्चित करना होगा कि आप ऐसे क्षेत्र में रहते हैं जहां JioHome की एक या दोनों सर्विसेज (यानी JioFiber या Jio AirFiber) उपलब्ध हैं.
इस फ्री ऑफर को कैसे क्लेम करें?
इस ऑफर का लाभ उठाना बहुत आसान है. Jio ने इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों ही तरीके उपलब्ध कराए हैं.
ऑनलाइन तरीका: आप रिलायंस जियो की ऑफिशियल वेबसाइट या MyJio मोबाइल ऐप पर जा सकते हैं. वहां आपको अपनी डिटेल्स (जैसे नाम और मोबाइल नंबर) दर्ज करनी होंगी. इसके बाद सिस्टम यह जांच करेगा कि आप इस ऑफर के लिए योग्य हैं या नहीं.
ऑफलाइन तरीका: अगर आप ऑनलाइन प्रोसेस नहीं करना चाहते, तो आप अपने नजदीकी Jio रिटेल स्टोर पर भी जा सकते हैं और अपने घर या ऑफिस के पते पर कनेक्शन के लिए अनुरोध कर सकते हैं.
फोन कॉल से: आप चाहें तो 7000570005 पर Jio से संपर्क भी कर सकते हैं. इस नंबर पर आपको JioFiber/Jio AirFiber कनेक्शन के बारे में कोई भी जानकारी मिल जाएगी और आप अपने क्षेत्र में उपलब्धता की जांच के बाद नए कनेक्शन के लिए अनुरोध भी कर सकते हैं.
इस ऑफर में आपको क्या-क्या मिलेगा?
यह ऑफर सिर्फ इंटरनेट तक ही सीमित नहीं है. JioHome कनेक्शन लोगों के जीवन को तेज इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ-साथ मनोरंजन के लिए अतिरिक्त OTT (ओवर-द-टॉप) बेनिफिट्स और बहुत कुछ से समृद्ध कर सकता है. यूजर्स को कनेक्शन के साथ एक मुफ्त Jio सेट-टॉप बॉक्स (STB) भी प्रदान किया जाता है, जो आपके साधारण टीवी को भी एक स्मार्ट टीवी में बदल सकता है. Jio का यह कदम त्योहारी सीजन के दौरान नए ग्राहकों को अपने इकोसिस्टम में लाने की एक बड़ी रणनीति का हिस्सा है, खासकर उन क्षेत्रों में जहां AirFiber नया-नया लॉन्च हो रहा है.
यह भी पढ़ें: ChatGPT तो चलाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं GPT का मतलब? ज्यादातर लोग है अनजान, छिपा है गहरा राज
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile