Jio का धमाका! अंबानी ने खोल दिया खजाना..इन यूजर्स को मिल रहा 35 हजार का फायदा, जान लें लेने का तरीका
भारत में 5G यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है और इसी के साथ Jio ने अपने AI इकोसिस्टम को अगले स्तर पर ले जाने का फैसला किया है. कंपनी ने घोषणा की है कि अब हर Unlimited 5G यूजर्स को Jio Gemini Pro Plan का 18 महीने का फ्री एक्सेस मिलेगा.
Surveyयह वही प्लान है जिसकी कीमत 35,100 रुपये बताई जा रही है. पहले यह सुविधा सिर्फ युवाओं तक सीमित थी, लेकिन अब इसे देशभर के सभी Unlimited 5G ग्राहकों के लिए ओपन कर दिया गया है.
इस फ्री प्लान में गूगल का नया Gemini 3 मॉडल भी शामिल है, जिसे कंपनी अब तक का अपना सबसे सक्षम और शक्तिशाली मॉडल बता रही है. Jio के अनुसार यह कदम भारत में AI को अधिक व्यापक और सहज रूप से उपलब्ध कराने की दिशा में उठाया गया एक बड़ा कदम है.
Jio Gemini Plan कैसे एक्टिवेट होगा?
Jio ने बताया कि इस फ्री प्लान का फायदा केवल वही ग्राहक उठा पाएंगे जिनके पास एक एक्टिव Jio सिम और Unlimited 5G प्लान होगा. एक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले MyJio ऐप खोलें. फिर Claim Now पर टैप करें और फ्री Gemini Pro Plan अपने आप एक्टिव हो जाएगा. यह सुविधा 19 नवंबर 2025 से शुरू हो चुकी है.

Gemini 3 क्या है और यह कितना पावरफुल है?
Google ने हाल ही में अपना नया AI मॉडल Gemini 3 पेश किया है, जिसमें दो वर्जन Gemini 3 Pro और Gemini 3 Deep Think शामिल हैं. कंपनी का दावा है कि यह मॉडल उन्नत रीजनिंग, लंबी बातचीत, जटिल गणित, कोडिंग, एजेंट-स्टाइल ऑटोमैटिक टास्क जैसे क्षेत्रों में पिछले सभी वर्जन से काफी आगे है.
Google के इंटरनल टेस्ट के अनुसार Gemini 3 Pro ने GPT-5.1 और Claude मॉडल को कई बड़े बेंचमार्क में पीछे छोड़ दिया है. Deep Think इसकी और भी उन्नत क्षमता वाला वर्जन है, जिसे फिलहाल सिक्योरिटी टेस्टिंग में रखा गया है. Gemini 3 को अब Google Gemini ऐप, AI Mode in Search, AI Studio, Vertex AI और Antigravity डेवलपमेंट प्लेटफॉर्म में रोलआउट किया जा रहा है.
भारत में AI का अगला चरण
जियो का यह कदम मोबाइल-आधारित AI एक्सेस को बड़े पैमाने पर लोकप्रिय बनाने में मदद करेगा. 35 हजार रुपये से अधिक कीमत वाले एआई प्लान का 18 महीने का फ्री एक्सेस मिलना घरेलू डिजिटल इकोसिस्टम में एक बड़ा बदलाव ला सकता है. यह कदम इंडस्ट्री को ऐसे दिशा में ले जा रहा है जहां 5G नेटवर्क पर आधारित एआई सेवाएं आम यूजर्स के हाथ में होंगी.
यह भी पढ़ें: iPhone 18 का इंतजार कर रहे लोगों को झटका! अगले साल नहीं होगा लॉन्च, जानें कंपनी की नई रणनीति, रिपोर्ट में खुलासा
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile