ये हैं Jio, Airtel और Vi के सबसे सस्ते प्लान, लेकिन बस इन यूजर्स को मिलेंगे बेनेफिट, देखें डिटेल्स
आज हम Jio, Airtel और Vi के सबसे सस्ते या सबसे किफायती पोस्टपेड प्लांस पर एक नज़र डालेंगे।
जियो का सबसे सस्ता पोस्टपेड प्लान 349 रुपए में आता है।
Vi के प्लान में आपको रात 12 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड नाइट डेटा भी मिलता है।
रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (Vi) भारत में तीन सबसे बड़े टेलिकॉम ऑपरेटर्स हैं जो देश में हर नुक्कड़ और कोने में अपने 4G नेटवर्क्स ऑफर करते हैं। इसलिए पोस्टपेड मोबाइल मार्केट की लगभग पूरी हिस्सेदारी पर इनका कब्ज़ा है। आज हम Jio, Airtel और Vi के सबसे सस्ते या सबसे किफायती पोस्टपेड प्लांस पर एक नज़र डालेंगे। जियो और एयरटेल के पोस्टपेड प्लांस ग्राहकों को 5G ऑफर करते हैं, जबकि Vi के प्लान में ऐसा नहीं है। आइए देखते हैं इनके प्लांस…
SurveyJio का सबसे सस्ता पोस्टपेड प्लान
जियो का सबसे सस्ता पोस्टपेड प्लान 349 रुपए में आता है। यह एक इंडिविजुअल प्लान है जो ग्राहकों को 30GB डेटा ऑफर करता है। इसी के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS भी मिलते हैं। इस प्लान के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा भी दिया जाता है। वहीं इसके अतिरिक्त बेनेफिट्स JioTV, JioCinema और JioCloud हैं।
Jio रिचार्ज के लिए क्लिक करें!
Airtel का सबसे सस्ता पोस्टपेड प्लान
भारती एयरटेल का सबसे सस्ता पोस्टपेड प्लान 449 रुपए में आता है। यह भी एक इंडिविजुअल प्लान है जिसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, रोजाना 100 SMS और 50GB डेटा की सुविधा मिलती है। साथ ही इसमें एयरटेल एक्सट्रीम प्ले प्रीमियम का सब्स्क्रिप्शन भी ऑफर किया जाता है। इस प्लान के अतिरिक्त बेनेफिट्स में Blue Ribbon Bag कवरेज और अपोलो 24|7 सर्कल शामिल हैं। इसके अलावा यहाँ भी अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर किया जाता है।
Airtel रिचार्ज के लिए क्लिक करें!
Vi का सबसे सस्ता पोस्टपेड प्लान
वोडाफोन आइडिया का सबसे सस्ता पोस्टपेड प्लान 451 रुपए में आता है। यह प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, हर महीने 3000 एसएमएस और 50GB डेटा के साथ आता है। इतना ही नहीं, यहाँ आपको रात 12 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड नाइट डेटा भी मिलता है। अतिरिक्त बेनेफिट में Vi Games भी शामिल हैं। इसके आलवा यूजर्स नीचे दिए गए बेनेफिट्स में से किसी भी एक बेनेफिट को चुन सकते हैं।
3 महीनों के लिए Vi Movies & TV, 1 साल का Disney+ Hotstar मोबाइल सब्स्क्रिप्शन, 360 दिनों के लिए SonyLIV Mobile, 1 साल के लिए SunNXT, 1 साल के लिए EaseMyTrip और 1 साल के लिए Norton Mobile Security।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile