Jio ने पेश किए 5 धाकड़ Recharge Plan; अब क्या करेंगे Airtel-Vi-BSNL, देखें सबसे कमाल के बेनेफिट्स
Reliance Jio के साथ उठाएँ इन 5 सबसे धाकड़ रिचार्ज प्लांस का लाभ
इन Reliance Jio Plans की वैलिडिटी 1 साल तक की है
Reliance Jio के इन Recharge Plans के साथ Disney+ Hotstar का एक्सेस भी मिलता है
जियो (Jio) यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। हाल ही में मुकेश अंबानी की रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) अपने ग्राहकों के लिए 5 शानदार प्लान (Plan) लेकर आई है। दरअसल, जियो (Jio) के सभी प्रीपेड (Prepaid) रिचार्ज (Recharge) प्लान्स की कीमत दिसंबर की शुरुआत से ही बढ़ गई है। जियो (Jio) नवंबर के अंत तक अपने प्रीपेड (Prepaid) रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) पर टैरिफ बढ़ाने के लिए एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया जैसी टेलीकॉम कंपनियों के रास्ते पर चल पड़ी थी। हालांकि कंपनी ने अपने इन प्लांस के साथ यूजर्स को कुछ राहत जरूर दी है।
Surveyयह भी पढ़ें: तगड़े स्पेक्स के साथ धूम मचाने आ रहे हैं ये स्मार्टफोंस, जानें कौन-सा ब्रांड पेश करेगा सबसे धाकड़ फोन
BSNL में पोर्ट कर रहे हैं Jio Users? क्या है कारण
Reliance Jio के प्रीपेड (Prepaid) रिचार्ज (Recharge) प्लान्स की कीमत में लगभग 500 रुपये तक की बढ़ोत्तरी हुई है। ऐसे में कई उपयोगकर्ता अपने जियो (Jio) सिम को बीएसएनएल कनेक्शन में पोर्ट करने के बारे में सोच रहे हैं। क्योंकि अब तक सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ग्राहकों को बेहद सस्ते प्राइस में प्रीपेड (Prepaid) रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) ऑफर कर रही है।
ऐसे में रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) टेलीकॉम ने अपने ग्राहकों को अपने साथ बनाए रखने के लिए 5 नए प्रीपेड (Prepaid) रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) पेश किए हैं। इन प्रीपेड (Prepaid) रिचार्ज (Recharge) प्लान्स के साथ यूजर्स को Disney+ Hotstar के बेनिफिट्स मिलेंगे। ये प्रीपेड (Prepaid) रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) पिछले प्लान्स के मुकाबले ज्यादा वैलिडिटी (Validity) के साथ आ रहे हैं। आइए एक नजर डालते हैं Jio के इन नए 5 प्रीपेड (Prepaid) रिचार्ज (Recharge) प्लांस की इस लिस्ट पर!
यह भी पढ़ें: Netflix पर अब तक सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली फिल्म बनी Red Notice, क्या आपने देखी
601 रुपये वाला प्रीपेड (Prepaid) रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan)
- रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) के इस प्रीपेड (Prepaid) रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) में यूजर्स को रोजाना 3GB हाई स्पीड डेटा (Data) मिलेगा।
- इसके अलावा किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड (Unlimited) कॉल (Call) लाभ उपलब्ध हैं।
- डेली (Daily) फ्री (Free) 100 SMS का लाभ भी इस रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) में आपको मिलता है।
- इस 601 रुपये जियो (Jio) प्रीपेड (Prepaid) रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) में यूजर्स को 6GB अतिरिक्त डेटा (Data) का लाभ भी मिलता है।
- सभी जियो (Jio) ऐप्स (Apps) का मुफ्त (Free) एक्सेस और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप का एक साल का मुफ्त (Free) सब्सक्रिप्शन भी इस प्लान (Plan) के साथ उपलब्ध है।
- यह जियो (Jio) प्रीपेड (Prepaid) रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) 28 दिनों के लिए वैलिड है।
799 रुपये वाला प्रीपेड (Prepaid) रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan)
- यह जियो (Jio) प्लान (Plan) कुल 56 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ आता है।
- इस प्रीपेड (Prepaid) रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) में यूजर्स को प्रतिदिन 2GB डेटा (Data) का लाभ मिलेगा।
- इसके अलावा इस रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) में यूजर्स को भारत में किसी भी दूरसंचार नेटवर्क पर निःशुल्क कॉल (Call) की सुविधा भी दी जा रही है।
- इतना ही नहीं इस प्लान (Plan) में डेली (Daily) फ्री (Free) 100 SMS का लाभ भी मिलता है।
- इतना ही नहीं इस प्लान (Plan) में ओटीटी बेनेफिट जैसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप की एक साल की मुफ्त (Free) सदस्यता भी मिलती है।
यह भी पढ़ें: Samsung के तीन दमदार फोन पर मिल रहा है Rs 5000 का डिस्काउंट, ऑफलाइन पा सकते हैं ऑफर, जानें डीटेल में
1066 रुपये वाला प्रीपेड (Prepaid) रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan)
- इस जियो (Jio) प्रीपेड (Prepaid) रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) में यूजर्स को रोजाना 2GB डेटा (Data) मिलेगा।
- हालांकि यह प्लान (Plan) अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) बेनिफिट्स के साथ आता है।
- इस प्लान (Plan) में फ्री (Free) SMS की सुविधा भी उपलब्ध है।
- इसके अतिरिक्त प्लान (Plan) में 5GB डेटा (Data) उपलब्ध है।
- यह प्रीपेड (Prepaid) रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) कुल 84 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ आ रहा है।
- रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) में डिज़्नी प्लस हॉटस्टार के साथ सभी जियो (Jio) ऐप्स (Apps) के लिए मुफ्त (Free) सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
3199 रुपये वाला प्रीपेड (Prepaid) रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan)
- रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) के इस प्रीपेड (Prepaid) रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) की वैलिडिटी (Validity) 365 दिनों की है।
- अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) और डेली (Daily) फ्री (Free) SMS भी इस प्लान (Plan) में आपको दिए जा रहे हैं।
- इस प्लान (Plan) में यूजर्स को रोजाना 2GB इंटरनेट (Internet) बेनिफिट मिलता है।
- सभी जियो (Jio) ऐप्स (Apps) की मुफ्त (Free) सदस्यता भी प्लान (Plan) के साथ उपलब्ध है।
- इस प्रीपेड (Prepaid) रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) के साथ अतिरिक्त 10GB डेटा (Data) लाभ भी मिल रहा है।
- यह प्रीपेड (Prepaid) रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) फ्री (Free) Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन के साथ आ रहा है।
यह भी पढ़ें: Jio ने पेश किया 152 रुपए की कीमत वाला धाकड़ प्लान, Airtel-Vi-BSNL के तगड़े प्लान फेल
4199 रुपये वाला प्रीपेड (Prepaid) रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan)
- इस प्रीपेड (Prepaid) रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) में जियो (Jio) यूजर्स को रोजाना 3GB डेटा (Data) मिलेगा।
- प्लान (Plan) की वैलिडिटी (Validity) एक साल की है, यानि आपको इस रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) में 365 दिनों की वैलिडिटी (Validity) मिलती है।
- इस प्लान (Plan) में यूजर्स को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड (Unlimited) कॉल (Call) का फायदा भी मिलता है।
- प्लान (Plan) में आपको डेली (Daily) फ्री (Free) 100 SMS का भी लाभ के तौर पर मिलते हैं।
- इस प्रीपेड (Prepaid) रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) में यूजर्स को सभी जियो (Jio) ऐप्स (Apps) का फ्री (Free) एक्सेस भी मिल रहा है।
नोट: Jio के अधिक रिचार्ज प्लान की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें!
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile


