Idea ने 4G स्मार्टफोंस पर बेस्ट ऑफर देने के लिए Flipkart से मिलाया हाथ

HIGHLIGHTS

इसके साथ ही Flipkart अपने यूजर्स को स्मार्टफोंस पर भी काफी अच्छे ऑफर्स भी दे रहा है.

Idea ने 4G स्मार्टफोंस पर बेस्ट ऑफर देने के लिए Flipkart से मिलाया हाथ

Idea ने आज जानकारी दी है कि उसने ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart के साथ एक समझौता किया है. इस समझौते के तहत Idea 4G स्मार्टफोंस पर अपने बेस्ट ऑफर देगा. Idea के यह बेस्ट ऑफर्स सिर्फ Flipkart ग्राहकों को भी मिलेगा.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इस समझौते के तहत Idea प्रीपेड यूजर्स अगर 4G स्मार्टफ़ोन पर अपग्रेड करते हैं तो उनको दो स्पेशल ऑफर्स मिलेंगे, इनकी कीमत Rs. 356 और RS. 191 है और इनके तहत यूजर्स को काफी डाटा का लाभ मिलेगा. इसके साथ ही Flipkart अपने यूजर्स को स्मार्टफोंस पर भी काफी अच्छे ऑफर्स भी दे रहा है. 

जो Idea यूजर Rs. 356 का रिचार्ज करवाते हैं उनको 30GB 4G डाटा मिलेगा, इस ऑफर के तहत कोई डेली डाटा लिमिट नहीं होगी. साथ ही यूजर्स अनलिमिटेड कालिंग का लाभ भी ले पाएंगे. वहीँ अगर बात करें Rs. 191 की कीमत वाले ऑफर की तो इसके तहत 10GB डाटा मिलेगा और इस ऑफर के तहत भी कोई भी डेली लिमिट नहीं है.

यह डील्स Flipkart पर मौजूद 4G स्मार्टफोंस ब्रांड्स जैसे – लेनोवो, माइक्रोमैक्स, मोटोरोला और पनासोनिक के Rs. 4000 से Rs. 25000 की कीमत वाले स्मार्टफोंस पर मिल रही है. 

सोर्स

 

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo