आईडिया जल्द पेश कर सकती है Rs. 297 और Rs. 447 की कीमत के दो नए 4G डाटा प्लान्स

HIGHLIGHTS

आईडिया ये प्लान्स रिलायंस जियो के धन धना धन ऑफर को टक्कर देने के लिए ला रही है.

आईडिया जल्द पेश कर सकती है Rs. 297 और Rs. 447 की कीमत के दो नए 4G डाटा प्लान्स

कुछ रिपोर्ट्स में ऐसी जानकारी सामने आई है कि, आईडिया सेलुलर जल्द ही बाज़ार में दो नए 4G डाटा प्लान्स पेश करेगी. आईडिया ये प्लान्स रिलायंस जियो के धन धना धन ऑफर को टक्कर देने के लिए ला रही है. इन प्लान्स की कीमत Rs. 297 और Rs. 447 हो सकती है. यह ऑफर्स सिर्फ 4G हैंडसेट और 4G आईडिया सिम कार्ड यूजर्स को ही मिलेंगे.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

आईडिया  के Rs. 297 की कीमत वाले प्लान के तहत आईडिया नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स फ्री मिलेगी, साथ ही 1GB 4G डाटा रोजाना मिलेगा. इस प्लान की वैलिडिटी 70 दिन होगी. इस प्लान के तहत हर दिन 300 मिनट फ्री कालिंग मिलेगी.  

वहीँ आईडिया  के Rs. 447 की कीमत वाले प्लान के तहत किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स की जा सकती हैं. इसके तहत भी रोजाना 1GB 4G डाटा मिलेगा और इसकी वैलिडिटी भी 70 दिन होगी. इस प्लान के तहत 3000 मिनट फ्री कालिंग मिलेगी, वो भी 70 दिनों के लिए. FUP लिमिट के बाद यूजर्स को 30 पैसा/ मिनट के हिसाब से भुगतान करना होगा. 

आपको बता दें कि, अभी हाल ही में कंपनी ने Jio Dhan Dhana Dhan ऑफर पेश किया है. इस नए ऑफर के तहत Jio अपने ग्राहकों को Rs. 309 और Rs. 509 के रिचार्ज पर अगले तीन महीनों के लिए अपनी सभी सेवायें फ्री दे रही है. Rs. 309 में हर दिन 1GB 4G डाटा मिलेगा, साथ ही फ्री कॉलिंग, एसएमएस और जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा, वहीँ Rs. 509 के रिचार्ज पर हर दिन 2GB 4G डाटा मिलेगा, साथ ही फ्री कॉलिंग, एसएमएस और जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा. दोनों प्लान्स की वैधता तो 28 दिन की है, लेकिन ग्राहकों को 84 दिनों तक रीचार्ज कराने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. 

हालाँकि जिन जियो ग्राहकों ने रिलायंस जियो प्राइम मेंबरशिप नहीं ली है या कोई पहली बार जियो सिम ले रहा है, तो उनके लिए Rs. 309 वाले पैक की कीमत Rs. 408 (Rs. 99 जियो प्राइम मेंबरशिप वाले) होगी, और Rs. 509 वाले पैक के लिए Rs.608 का देने होंगे. आपको बता दें कि, अभी कल ही ट्राई के आदेश पर Jio ने आधिकारिक तौर पर Jio Summer Surprise ऑफर को वापस लिया था.

सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo