सरकारी टेलीकॉम कंपनी यानी भारत संचार निगम लिमिटेड की ओर से यानी बीएसएनएल की ओर से एक नया ऑफर अपने ब्रॉडबैंड और लैंडलाइन यूजर्स के लिए पेश किया है, आपको बता देते है कि कंपनी अपने इन यूजर्स को फ्री में 4G सिम दे रही है। इस फ्री 4G SIM ऑफर को बीएसएनएल की ओर से पिछले सप्ताह लॉन्च किया गया था। हालाँकि अभी के लिए यह बीएसएनएल ऑफर मात्र तमिलनाडू और केरल सर्कलों में ही दिया जा रहा है, इसके अलावा आपको बता देते है कि इस ऑफर का लाभ आप 31 मार्च 2021 तक उठा सकते हैं।
यहाँ आपको बता देते है कि आपको BSNL की ओर से दी जा रही है यह फ्री 4जी सिम केवल उन यूजर्स को ही दी जा रही है, जो बीएसएनएल के साथ एक लैंडलाइन या ब्रॉडबैंड ग्राहक के रूप में अभी नए जुड़े हैं, या जिन लोगों में कंपनी का नया लैंडलाइन या ब्रॉडबैंड इन्टरनेट कनेक्शन लिया है। आपको बता देते है कि यह सिम कार्ड आपको फ्री में BSNL की ओर से 75 रुपये की कीमत में आने वाले वाउचर के साथ दिया जा रहा है।
आपको बता देते है कि बीएसएनएल के इस PV 75 में 100 मिनट की फ्री कॉलिंग दी जा रही है, इसके अलावा आपको इसमें 2GB डेटा भी दिया जा रहा है, हालाँकि इसके अलावा प्लान में आपको 60 दिनों तक यह सब मिल रहा है। अगर टेलीकॉमटॉक की एक रिपोर्ट पर ध्यान दिया जाये तो यहाँ से यह जानकारी मिल रही है, इसके अलावा आपको बता देते है कि यहाँ इस रिपोर्ट में ऐसा भी सामने आ रहा है कि बीएसएनएल की ओर से अपनी सिम कार्ड को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचाने के लिए इस ऑफर को पेश किया गया है।
गौरतलब हो कि, टेलीकॉम ऑपरेटर ने नया 47 रूपये का नया रीचार्ज पेश किया है। हालांकि, यह प्लान कंपनी ने प्रमोशनल ऑफर के तौर पर उतारा है। नया प्लान Rs 47 की कीमत में आया है और 31 मार्च तक यह ऑफर मान्य रहेगा। यह नया रीचार्ज कूपन उन लोगों के लिए उपलब्ध होगा जो अपना मोबाइल नंबर पहली दफा रीचार्ज करेंगे।
BSNL के नए प्लान में ग्राहकों को 14GB डेटा मिलेगा। इस पैक की वैधता 28 दिन है और केवल चेन्नई सर्कल में इसका लाभ उठाया जा सकता है। प्लान में यूजर्स को 14GB डेटा के अलावा, अनलिमिटेड कॉल और प्रतिदिन 100 SMS मिलेंगे। साथ ही प्लान में डोमेस्टिक कॉल्स पर FUP को भी हटा दिया गया है।
BSNL ने अपने Rs 199 वाले पोस्टपेड़ प्लान में भी बदलाव किया है। बदलाव के बाद यूजर्स को इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।
बीएसएनएल के इस प्लान में यूजर्स को कॉलिंग के लिए 300 मिनट मिलते थे लेकिन अब ग्राहक दूसरे बीएसएनएल और दूसरे नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल का लाभ उठा सकते हैं। साथ ही इस प्लान में 256GB डेटा और प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं। इसके अलावा, यूजर्स को 75GB तक डेटा रोलओवर की सुविधा भी मिल रही है।
बात करें बीएसएनएल के Rs 153 वाले प्लान की तो BSNL का यह प्लान काफी सस्ता तो है लेकिन लेकिन साथ ही यह वैधता के मामले में भी अन्य कंपनियों को टक्कर देता है। बाकी टेलीकॉम कंपनियां 1GB डेटा वाले प्लान को 24 या 28 दिन की वैधता के साथ पेश करती हैं लेकिन हम BSNL के Rs 153 वाले माइग्रेशन प्लान की बात करें तो इसमें आपको 90 दिन यानी करीब 3 महीने की वैधता मिलती है। BSNL के इस रीचार्ज प्लान में 90 दिनों तक हर दिन 1GB डेटा मिलता है।
Note: रिलायंस जियो, एयरटेल, बीएसएनएल और वी यानी वोडाफोन आईडिया के अन्य प्लान्स के बारे में जानें यहाँ!