BSNL अपने नए GSM यूजर्स को देगा 2GB फ्री डाटा

HIGHLIGHTS

ये प्रोमोशनल ऑफर नए GSM यूजर्स के लिये होगा, ये ऑफर सिर्फ 3G सब्सक्राइबर्स के लिये है.

BSNL अपने नए GSM यूजर्स को देगा 2GB फ्री डाटा

दूरसंचार कंपनी BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) ने स्मार्टफोन उपभोक्ताओं के लिए अपनी GSM मोबाइल सेवाओं के तहत एक नए प्रोमोशनल ऑफर की पेशकश की है, ये ऑफर 5 जनवरी से लागू है. इस प्रोमोशनल ऑफर के तहत BSNL के नए GSM यूजर्स को 2GB फ्री डाटा मिलेगा.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

BSNL ने इस ऑफर के बारे में कहा है कि ये ऑफर केवल BSNL के नए GSM डाटा यूजर्स के लिये 3G स्मार्टफोन के साथ उपलब्ध है. इन यूजर्स को 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ 2GB फ्री डाटा दिया जाएगा. वैलिडिटी खत्म होने के बाद ग्राहकों को दूरसंचार ऑपरेटर से मोबाइल इंटरनेट का फायदा उठाने के यूजर्स को डाटा पैक खरीदना होगा.

BSNL ने कहा कि नया प्रोमोशनल ऑफ़र सरकार की डिजिटल इंडिया पहल पर आधारित है. पिछले महीने,  एक भारतीय फीचर फोन निर्माता Detel मोबाइल और BSNL ने उपयोगकर्ताओं के लिये नए ऑफर पेश करने के लिये साझेदारी की थी. उपयोगकर्ता अब 499 रुपये की कीमत पर BSNL कनेक्शन के साथ Detel D1 मोबाइल का फायदा उठाने में सक्षम होंगे. 499 का यह ऑफर 23 दिसंबर से भारत में उपलब्ध है.

जैसा कि हमने पहले भी बताया कि , Detel D1 फीचर फोन बीएसएनएल कनेक्शन के साथ 499 रुपये की किफायती कीमत पर मिल रहा है. यह प्रीपेड पैक उपयोगकर्ता को 103 रु का टॉक टाइम देता है. BSNL नेटवर्क पर 15 पैसे प्रति मिनट की और अन्य नेटवर्क पर 40 पैसे प्रति मिनट की कॉल रेट है. यह पैक उपयोगकर्ता को 28 दिनों के लिए व्यक्तिगत रिंग बैक टोन चुनने की भी सुविधा प्रदान करता है.

Arunima
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo