अब बजेगी Airtel-Jio की बैंड! BSNL ने पेश कर दिया नया 6 महीने वाला सस्ता प्लान, बेनेफिट एकदम धांसू
BSNL अपने यूजर्स के लिए एक नया 750 रुपए का प्लान लेकर आया है।
यह नया प्लान 6 महीने की वैलीडिटी के साथ आता है।
यह प्लान टेल्को के केवल GP-2 ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा।
भारत का सरकारी टेलिकॉम ऑपरेटर, भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने यूजर्स के लिए एक नया 750 रुपए का प्लान लेकर आया है। यह नया प्लान 6 महीने की वैलीडिटी के साथ आता है। लेकिन यह प्लान हर किसी के लिए नहीं है। यह प्लान टेल्को के केवल GP-2 ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा।
SurveyGP-2 कस्टमर्स क्या है?
GP-2 कस्टमर्स वो ग्राहक होते हैं जिन्होंने 7 दिनों से ज्यादा का रिचार्ज नहीं किया है। उन सात दिनों के बाद 165 दिन बीत जाने तक वो यूजर्स GP-2 कस्टमर्स कहलाते हैं। यह 750 रुपए वाला प्लान काफी किफायती है। आइए देखते हैं कि इस प्लान के साथ आपको क्या-क्या बेनेफिट्स मिलने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: AC खरीदने से पहले इन 5 बातों का रखें खास ध्यान, पूरे साल की टेंशन हो जाएगी छूमंतर
BSNL का नया 750 रुपए वाला प्लान
बीएसएनएल का 750 रुपए वाला प्रीपेड प्लान 1GB डेली डेटा के साथ आता है। यह प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और रोजाना 100 एसएमएस भी ऑफर करता है। डेली डेटा कंज़्यूम होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 40 Kbps हो जाती है। यह प्लान आपको कुल 180GB डेटा ऑफर करेगा।
BSNL रिचार्ज के लिए क्लिक करें!
अन्य प्राइवेट टेलिकॉम ऑपरेटर्स के ग्राहकों के पास ऐसा कोई प्लान नहीं है। प्राइवेट कंपनियों के पास GP-कस्टमर्स जैसी कोई चीज नहीं है। बीएसएनएल के साथ GP कस्टमर बनने का फायदा यह है कि आपको कंपनी की ओर से और भी ज्यादा फायदेमंद ऑफर्स मिलते हैं। बीएसएनएल अपने बिज़नेस को फिर से तेज करने की कोशिश कर रहा है और इसीलिए इस टेल्को ने अपनी कीमतें देश में सबसे सस्ती रखी हैं।
BSNL के पास 6 महीनों की वैलीडिटी वाले और भी रिचार्ज प्लांस मौजूद हैं। यह कंपनी पूरे भारत में 4G डिप्लॉय करने की कोशिश कर रही है और उम्मीद है कि यह जल्द ही 1 लाख साइट्स में रोल आउट को खत्म करेगा। उसके बाद कंपनी अपना 5G करने की भी तैयारी कर रही है। ऑनलाइन आ रहीं कुछ रिपोर्ट्स से यह सुझाव मिलता है कि बीएसएनएल भारत में 1 लाख साइट्स में 5G SA (स्टैंडअलोन) डिप्लॉय करने की कोशिश कर रहा है।
यह भी पढ़ें: Nothing Phone 3 की लॉन्च टाइमलाइन आई सामने, अभी जान लें कीमत से लेकर डिजाइन, कैमरा और अन्य सभी डिटेल्स
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile