ईद-उल-फितर: BSNL ने पेश किया नया कॉम्बो प्लान

HIGHLIGHTS

BSNL ने इस खास मौके पर प्रीपेड यूजर्स के लिए दो प्लान पेश किये हैं, एक की कीमत Rs. 786 और दूसरे की Rs. 599 रखी गई है.

ईद-उल-फितर: BSNL ने पेश किया नया कॉम्बो प्लान

 ईद-उल-फितर बस आने ही वाला है और इस मौके को खास बनाने के लिए BSNL ने बाजार  में अपने दो नए ऑफर पेश किये हैं. BSNL ने इस खास मौके पर प्रीपेड यूजर्स के लिए दो प्लान पेश किये हैं, एक की कीमत Rs. 786 और दूसरे की Rs. 599 रखी गई है.  Flipkart पर Rs 300 से कम कीमत में मिल रही ये शानदार डील्स

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

BSNL के इस Rs. 786 की कीमत वाले कॉम्बो वॉचर के तहत वॉइस कॉल्स के साथ ही 3GB डाटा 90 दिनों के लिए मिल रहा है. वहीँ Rs 599 की कीमत वाले वॉचर के तहत सिर्फ Rs 786 की कीमत का टॉक टाइम मिल रहा है. साथ ही 10 ऑन नेट लोकल SMS भी मिल रहे हैं. इस वॉचर की वैलिडिटी 30 दिन ही है. यह स्पेशल वॉचर सिर्फ 30 जून तक ही पाए जा सकते हैं. 

साथ ही BSNL कई खास फुल टॉक टाइम ऑफर भी  लेकर आया है, जैसे Rs 60, Rs 110, Rs 210 और Rs 290 के रिचार्ज, यह ऑफर्स सिर्फ प्रीपेड GSM यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है. 

वैसे BSNL ने अभी हाल ही में अपना एक नया ऑफर पेश किया है, इसकी कीमत Rs 444 है  और  इसके तहत यूजर को हर दिन 4GB डाटा मिलता है और इसकी वैलिडिटी 90 है. 

सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo