5 रुपए से भी कम में रोज मिलेगा 2GB डेली डेटा, सालभर वाला ये BSNL प्लान बड़े-बड़ों पर भारी!

HIGHLIGHTS

BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) देश में सबसे सस्ते 2GB डेली डेटा प्लांस में से एक ऑफर कर रहा है।

उम्मीद है कि जून 2025 तक यह 1 लाख 4G टावर लगाकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल करेगा।

प्राइवेट कंपनियों द्वारा टैरिफ बढ़ाने के बाद बीएसएनएल देश का सबसे किफायती ऑप्शन है।

5 रुपए से भी कम में रोज मिलेगा 2GB डेली डेटा, सालभर वाला ये BSNL प्लान बड़े-बड़ों पर भारी!

भारत का सरकारी टेलिकॉम ऑपरेटर BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) देश में सबसे सस्ते 2GB डेली डेटा प्लांस में से एक ऑफर कर रहा है। यह कंपनी अब भी अपने 4G नेटवर्क को बढ़ाने पर काम कर रही है। उम्मीद है कि जून 2025 तक यह 1 लाख 4G टावर लगाकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल करेगा।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इस सरकारी टेलिकॉम कंपनी के पास एक 2GB डेली डेटा प्लान है जिसकी कीमत केवल 1515 रुपए है। रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, और वोडाफोन आइडिया (Vi) द्वारा टैरिफ बढ़ाने के बाद बीएसएनएल देश का सबसे किफायती ऑप्शन है। आइए हम जिस प्लान के बारे में बात कर रहे हैं उसके बेनेफिट्स पर एक नजर डालते हैं।

यह भी पढ़ें: iPhone 17 से लेकर iPhone 17 Pro Max तक, लॉन्च से पहले जान लें इंडिया प्राइस, स्पेक्स, डिजाइन, कैमरा और अन्य लीक्स

BSNL का 1515 रुपए वाला प्लान

बीएसएनएल का 1515 रुपए वाला प्लान 2GB डेली डेटा के साथ आता है। इस प्लान की वैलीडिटी 365 दिन है। दरअसल यह प्लान एक डेटा वाउचर है, इसलिए यह अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, SMS बेनेफिट्स या सर्विस वैलीडिटी के साथ नहीं आता। यह उन लोगों के लिए बेस्ट डेटा वाउचर्स में से एक है जिन्होंने लॉंग-टर्म BSNL प्लान के साथ रिचार्ज किया है। रोजमर्रा का औसत खर्च निकालें तो यह प्लान केवल 4.15 रुपए प्रतिदिन पड़ता है।

यह बीएसएनएल का सबसे महंगा डेटा वाउचर है। इसका 411 रुपए वाला प्लान अगला सबसे महंगा डेटा वाउचर है जो 90 दिनों की वैलीडिटी के साथ आता है। इस प्लान में 2GB डेली डेटा भी मिलता है। FUP डेटा कंज़्यूम होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 40 Kbps रह जाती है। इसके बाद 198 रुपए वाला प्लान 40 दिनों की वैलीडिटी के साथ आता है और 2GB डेली डेटा ऑफर करता है।

रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें!

इन सभी डेटा वाउचर्स का इस्तेमाल करने के लिए आपको एक बेस एक्टिव प्लान की जरूरत होगी, क्योंकि इनमें सर्विस वैलीडिटी नहीं मिलती। इन वाउचर्स की वैलीडिटी स्टैंडअलोन है और ये केवल एक्टिव सर्विस वैलीडिटी प्लांस पर ही काम करेंगे। इनके अलावा बीएसएनएल के पास और भी किफायती डेटा वाउचर्स उपलब्ध हैं जिन्हें आप कंपनी की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर चेक कर सकते हैं।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo