Airtel ने एक साथ लॉन्च किए 4 नए प्लान, केवल कॉल वाले पैक भी पेश, लेकिन रिचार्ज कर दिया महंगा

Airtel ने एक साथ लॉन्च किए 4 नए प्लान, केवल कॉल वाले पैक भी पेश, लेकिन रिचार्ज कर दिया महंगा

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) के निर्देश के बाद Airtel ने केवल वॉयस और SMS वाले प्रीपेड प्लान को लॉन्च कर दिया है. इन प्लान को उन लोगों के लिए पेश किया गया है जो सेकेंडरी सिम के तौर पर Airtel का इस्तेमाल करते हैं. इसके अलावा जिनको डेटा की जरूरत नहीं है उनके लिए भी इन प्लान को पेश किया गया है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Airtel का 499 रुपये वॉयस ओनली प्लान

Airtel का 499 रुपये वाला प्रीपेड प्लान वॉयस और SMS ओनली प्लान है. इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ 900 SMS मिलते हैं. इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की है. इसके अलावा Airtel रिवॉर्ड्स के तहत 3 महीने के लिए Apollo 24/7 सर्किल में मेंबरशिप और फ्री हेलो ट्यून सर्विस दी जाती है.

आपको बता दें कि पहले इस प्लान की कीमत 509 रुपये थी. हालांकि, इस प्लान के साथ ऊपर के सभी बेनिफिट्स के अलावा 6GB डेटा भी दिया जाता था. अब कंपनी ने 10 रुपये कम करके बिना डेटा के साथ इस प्लान को लॉन्च किया है. इन सभी प्लान को सबसे पहले TelecomTalk ने रिपोर्ट किया है.

Airtel का 1959 रुपये वॉयस ओनली प्लान

लंबे समय की वैलिडिटी के साथ अगर आप वॉयस कॉल ओनली प्लान लेना चाहते हैं तो Airtel के 1959 रुपये वाले प्लान के साथ जा सकते हैं. इस प्लान के साथ 365 दिन की वैलिडिटी कंपनी देती है. इसके साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 3,600 SMS भी दिए जाते हैं. इसके अलावा Airtel रिवॉर्ड्स में 3 महीने के लिए Apollo 24/7 सर्किल मेंबरशिप और फ्री हेलो ट्यून शामिल हैं.

पहले इस प्लान की कीमत 1999 रुपये थी. हालांकि, उसके साथ ऊपर के बेनिफिट्स के अलावा 24GB डेटा और Xstream ऐप बेनिफिट्स भी दिए जाते थे. अब इस प्लान की कीमत 40 रुपये कम करके डेटा और Xstream ऐप बेनिफिट्स हटा दिए गए हैं.

Airtel के डेटा वाले दो नए प्लान

Airtel का 548 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

कम डेटा और 84 दिनों की वैधता वाला किफायती प्लान चाहने वालों के लिए, Airtel ने एक नया प्लान लॉन्च किया है. Airtel का 548 रुपये का प्रीपेड प्लान 84 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 900 SMS और 7GB डेटा के साथ आता है. इसके साथ भी Airtel रिवॉर्ड्स के तहत 3 महीने की Apollo 24/7 सर्किल मेंबरशिप और फ्री हेलो ट्यून दिया जाता है. कंपनी पुराने 509 रुपये वाले प्लान में 39 रुपये बढ़ाकर 1GB ज्यादा डेटा दे रही है.

Airtel का 2249 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

कम डेटा के साथ सालभर की वैलिडिटी वाला बजट प्लान लेने की सोच रहे हैं तो कंपनी ने 2249 रुपये वाला प्लान पेश किया है. कंपनी के पुराने 1999 रुपये वाले प्लान में बदलाव किए गए हैं. 2249 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इसके साथ इसमें अनलिमेटड वॉयस कॉल, 30GB डेटा और 3600 SMS दिए जाते हैं.

Airtel के 2249 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के साथ यूजर्स को 3 महीने की Apollo 24/7 सर्किल मेंबरशिप और फ्री हेलो ट्यून भी दिया जाता है. यानी कंपनी इस प्लान में 6GB एक्स्ट्रा डेटा देता दे रही है लेकिन 250 रुपये की बढ़ोत्तरी इसमें की गई है. बाकी के बेनिफिट्स पुराने जैसे ही रखे गए हैं.

यह भी पढ़ें: Jio ने किया बड़ा बदलाव, लॉन्च किए केवल कॉल वाले पैक, बंद हो गए दो-दो प्लान, रिचार्ज करने से पहले जान लें

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo