अब एयरटेल के Rs. 448 की कीमत वाले प्लान में मिल रहा है 82GB डाटा

HIGHLIGHTS

पहले एयरटेल के Rs.448 की कीमत वाले प्लान में 70 दिनों की वैलिडिटी के साथ रोजाना 1GB डाटा मिलता था.

अब एयरटेल के Rs. 448 की कीमत वाले प्लान में मिल रहा है 82GB डाटा

जियो ने अभी हाल ही में अपने कुछ प्लान्स की कीमतों में कटौती की थी, अब एयरटेल ने भी अपने कुछ प्लान्स में बदलाव किया है, ताकि वह जियो को टक्कर दे सके. अब एयरटेल ने अपने Rs.448 की कीमत वाले प्लान में बदलाव किया है. 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

पहले एयरटेल के Rs.448 की कीमत वाले प्लान में 70 दिनों की वैलिडिटी के साथ रोजाना 1GB डाटा मिलता था, इस प्लान में पहले कुल 70GB डाटा मिलता था. लेकिन अब एयरटेल ने अपने इस प्लान की वैलिडिटी को बढ़ाकर 82 दिन कर दिया है और इसके तहत अब कुछ 82GB डाटा मिलेगा. रोजाना 1GB डाटा मिलेगा. 

इसके साथ ही इसमें बंडल कॉल्स, रोमिंग आउटगोइंग कॉल्स, हर दिन 100 SMS, विंक म्यूजिक और एयरटेल टीवी ऐप जैसी सुविधायें मिलती हैं.

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo