HIGHLIGHTS
एयरटेल के Rs 549 के प्रीपेड रिचार्ज में अब प्रतिदिन 3GB डाटा, अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल्स तथा फ्री SMS मिलेंगे.
एयरटेल ने अपने Rs 549 के रिचार्ज को रिवाइज़ किया है जिसमें प्रीपेड कस्टमर्स को और भी ज़्यादा डाटा मिलेगा. इस प्लान के अंतर्गत अब यूज़र्स को 0.5GB अतिरिक्त डाटा मिलेगा.
SurveyRs 549 के प्रीपेड प्लान में पहले प्रतिदिन 2.5 GB डाटा मिलता था जो कि अब बढ़ाकर प्रतिदिन 3GB कर दिया गया है. इसके साथ ही इस प्लान में अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल्स तथा फ्री SMS (प्रतिदिन 100) मिल रहे हैं और इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है.
एयरटेल का Rs 549 का प्रीपेड प्लान जियो के Rs 509 प्लान को टक्कर देता है जिसमें प्रतिदिन 2GB डाटा मिलता है और इस प्लान की वैधता 49 दिनों की है. जियो के इस प्लान में फ्री लोकल और STD कॉल्स, SMS (प्रतिदिन 100) और जियो के सूट के ऐप्स जैसे जियो टीवी, जियो सिनेमा आदि का अनलिमिटेड एक्सेस भी मिलता है.
एयरटेल कुछ समय से अपने प्लान्स को रिवाइज़ कर रहा है और साथ ही कुछ नए प्लान्स भी पेश कर रहा है. कंपनी ने हाल ही में दो नए डाटा हेवी प्रीपेड प्लान्स Rs 157 और Rs 49 पेश किए हैं. ये ऑफर्स एयरटेल के कुछ चुनिंदा ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगें. Rs 157 के रिचार्ज में 3GB 3G/4G डाटा मिलता है जिसकी वैधता 27 दिनों की है और Rs 49 के रिचार्ज में 1GB 4G डाटा मिलता है जिसकी वैधता 1 दिन की है.