Airtel यूजर्स के मज़े ही मज़े! इस प्लान में दे रहा 25GB एक्स्ट्रा डेटा, बस इन लोगों के लिए है स्पेशल ऑफर

Airtel यूजर्स के मज़े ही मज़े! इस प्लान में दे रहा 25GB एक्स्ट्रा डेटा, बस इन लोगों के लिए है स्पेशल ऑफर
HIGHLIGHTS

एयरटेल अपने मौजूदा प्रीपेड यूजर्स को पोस्टपेड पर अपग्रेड करने के लिए बढ़ावा देने के लिए एक्स्ट्रा बेनेफिट्स ऑफर कर रहा है।

एयरटेल का 449 रुपए वाला इनफिनिटी पोस्टपेड प्लान कुछ हालिया टैरिफ बदलावों के बाद अब यूजर्स के लिए उपलब्ध एक एंट्री-लेवल ऑप्शन है।

एयरटेल पोस्टपेड यूजर्स एक कॉम्प्लिमेंट्री बेनेफिट के तौर पर अनलिमिटेड 5G डेटा का भी आनंद उठा सकते हैं।

भारतीय टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर Bharti Airtel अपने उन यूजर्स को पोस्टपेड सेवाएं ऑफर करता है जो फास्ट स्पीड सॉल्यूशंस की तलाश में हैं। भारत में पोस्टपेड सेवाओं में एक लीडर होने के नाते यह टेलिकॉम कंपनी ऐसे प्लांस ऑफर करती है जिन्हें रिटेल और कॉर्पोरेट दोनों सेगमेंट्स के यूजर्स के लिए बनाया गया है।

अब, एयरटेल अपने रिटेल सेगमेंट में मौजूदा प्रीपेड यूजर्स को पोस्टपेड पर अपग्रेड करने के लिए बढ़ावा देने के लिए एक्स्ट्रा बेनेफिट्स ऑफर कर रहा है। अगर आप एयरटेल के बल्क डेटा बेनेफिट्स की तलाश में हैं, तो इसके पोस्टपेड प्लांस आपके लिए फायदे का सौदा रहेंगे। आइए देखते हैं कि एयरटेल अपने पोस्टपेड सेवाओं पर स्विच करने वाले यूजर्स को क्या ऑफर कर रहा है।

यह भी पढ़ें: खत्म होने जा रहा Pushpa 2 का इंतज़ार, इसी हफ्ते OTT पर रिलीज होगी Allu Arjun और Rashmika Mandanna starrer?

Airtel का 449 रुपए वाला पोस्टपेड प्लान

एयरटेल का 449 रुपए वाला इनफिनिटी पोस्टपेड प्लान कुछ हालिया टैरिफ बदलावों के बाद अब यूजर्स के लिए उपलब्ध एक एंट्री-लेवल ऑप्शन है। प्रतिमाह 449 रुपए की कीमत पर आने वाले इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल्स (लोकल, STD और रोमिंग), प्रतिदिन 100 SMS और हर महीने 50GB डेटा (प्रीपेड से पोस्टपेड पर अपग्रेड करने वालों के लिए 25GB अतिरिक्त डेटा, कुल मिलाकर प्रतिमाह 75GB डेटा) शामिल है। साथ ही 200GB तक का डेटा रोलओवर भी मिलता है। यह डेटा खत्म होने के बाद डेटा सेवाएं रुक जाएंगी और प्रति MB के लिए 2 पैसे का शुल्क लागू होगा।

रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें!

इसके अलावा, प्लान के साथ मिलने वाले Airtel Rewards में अपोलो 24/7 सर्कल मेंबरशिप, 3 महीनों के लिए एयरटेल एक्सट्रीम प्ले प्रीमियम, फ्री हैलोट्यून्स और ब्लू रिबन बिग सर्विस शामिल है। पोस्टपेड यूजर्स इन सभी बेनेफिट्स को एक सिंगल SIM पर इस्तेमाल कर सकते हैं। 3 महीनों के बाद एयरटेल एक्सट्रीम प्ले सब्स्क्रिप्शन के लिए 99 रुपए प्रतिमाह का खर्च आएगा, और ग्राहक इस सेवा को रोकने का विकल्प भी चुन सकते हैं।

अनलिमिटेड 5G और Add-Ons

एयरटेल पोस्टपेड यूजर्स एक कॉम्प्लिमेंट्री बेनेफिट के तौर पर अनलिमिटेड 5G डेटा का भी आनंद उठा सकते हैं। ग्राहक बेस प्लान पर एक 349 रुपए वाला ऐड-ऑन (अनलिमिटेड कॉल्स + 30GB डेटा + रोजाना 100 SMS) या 149 रुपए वाला डेटा-ओनली ऐड-ऑन खरीद सकते हैं। हालांकि, एक फैमिली प्लान में ज्यादा से ज्यादा 9 ऐड-ऑन नंबर्स जोड़े जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: पंचायत के ‘मेहमान’ की बातों पर भी इतना नहीं हँसे होंगे, पेट में दर कर देंगे ये वेब सीरीज, आखिरी वाली है हंसी का पिटारा

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo