HIGHLIGHTS
Airtel के इस नए प्लान के तहत अनलिमिटेड कॉल्स और 2GB डाटा 28 दिनों के लिए मिल रहा है.
जब से रिलायंस जियो ने बाज़ार में अपनी 4G सेवा पेश की है तभी से अन्य टेलीकॉम कंपनियों के लिए अपने यूजर्स को अपने साथ जोड़े रखना काफी मुश्किल का काम हो गया है. हालाँकि अभी भी अन्य टेलीकॉम कंपनियों ने रिलायंस जियो के सामने हार नहीं मानी है और रोजाना कोई न कोई कंपनी एक नया प्लान पेश ही कर देती है.
SurveyLenovo Z2 Plus (Black, 64GB), अमेज़न पर 10,999 रूपये में खरीदें
अब इस लिस्ट में Airtel एक बार फिर शामिल हो गया है. दरअसल Airtel ने अब बाज़ार में अपने एक नया प्लान पेश किया है. इस प्लान की कीमत Rs. 197 है. यह नया प्लान प्रीपेड यूजर्स के लिए पेश किया गया है. 14,000 mAh का पावर बैंक फ्लिपकार्ट पर मिल रहा महज Rs 494 में
Airtel के इस RC 197 प्लान के तहत प्रीपेड यूजर्स को 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉल्स के साथ ही 2GB डाटा भी मिल रहा है. इस ऑफर के तहत यूजर्स 28 दिनों के अन्दर अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल्स कर सकते हैं. हालाँकि यह ऑफर कुछ ही सर्कल्स में उपलब्ध है. और कई सर्कल्स में इस ऑफर की कीमत में थोड़ा अंतर भी है.
Lenovo Z2 Plus (Black, 64GB), अमेज़न पर 10,999 रूपये में खरीदें