Airtel ने पेश किया Rs. 299 की कीमत वाला नया प्लान

HIGHLIGHTS

वैसे Airtel अपने पोस्टपेड यूजर्स को अगले तीन महीनों के लिए 30GB फ्री डाटा दे रहा है. लेकिन इसके लिए पहले यूजर्स को अपना मौजूदा हर महीने मिलने वाला डाटा खत्म करना होगा.

Airtel ने पेश किया Rs. 299 की कीमत वाला नया प्लान

Airtel ने एक बार बार फिर myPlan Infinity पोस्टपेड प्लान के तहत एक नया प्लान पेश किया है. इस प्लान की कीमत Rs. 299 है, हालाँकि इस प्लान में अनलिमिटेड लाभ नहीं मिल रहे हैं. 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

अगर बात करें Rs. 299 की कीमत वाले प्लान की तो इसके तहत 600MB 4G डाटा और 680 मिनट्स लोकल और STD कॉल्स का लाभ मिल रहा है. इस प्लान के तहत रोमिंग के तहत इनकमिंग कॉल्स फ्री मिल रही है. हालाँकि आउटगोइंग कॉल्स पर भुगतान करना होगा. 

वैसे Airtel अपने पोस्टपेड यूजर्स को अगले तीन महीनों के लिए 30GB फ्री डाटा दे रहा है. लेकिन इसके लिए पहले यूजर्स को अपना मौजूदा हर महीने मिलने वाला डाटा खत्म करना होगा. 

Airtel का यह फ्री डाटा पाने के लिए पोस्टपेड यूजर्स को My Airtel app पर जाना होगा. कंपनी ने अभी हाल ही अपने इस फ्री डाटा प्लान को पाने की आखिर तारीख को बढ़ा कर 30 अप्रैल कर दिया है.

सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo