Airtel ने की Jio की खटिया खड़ी, भरपूर डेटा-कॉलिंग और SMS के साथ इन प्लांस में दे रहा लंबी वैलिडिटी

Airtel ने की Jio की खटिया खड़ी, भरपूर डेटा-कॉलिंग और SMS के साथ इन प्लांस में दे रहा लंबी वैलिडिटी
HIGHLIGHTS

Bharti Airtel के पास 30, 60 और 90 दिन की सर्विस वैलिडिटी वाले की सारे प्लांस मौजूद हैं।

इन प्लांस के बारे में अच्छी बात यह है की ये अनलिमिटेड 5G डेटा के साथ आते हैं।

एयरटेल के पास 30 दिन वाले 3 प्लांस हैं जो 199 रुपए, 296 रुपए और 489 रुपए में आते हैं।

भारत के दूसरे सबसे बड़े टेलिकॉम ऑपरेटर Bharti Airtel के पास 30, 60 और 90 दिन की सर्विस वैलिडिटी वाले की सारे प्लांस मौजूद हैं। इन प्लांस के बारे में अच्छी बात यह है की ये अनलिमिटेड 5G डेटा के साथ आते हैं और ढेर सारा डेटा ऑफर करते हैं। 30, 60 और 90 दिनों वाले प्लांस ग्राहकों की इस शिकायत के बाद जोड़े गए थे कि उनके पास राउन्ड-ऑफ वैलिडिटी वाले प्लांस नहीं हैं। पहले ग्राहकों को केवल 28, 56 और 84 दिनों की सर्विस वैलिडिटी वाले प्लांस में से चुनने का ऑप्शन मिलता था। इसलिए टेल्को ने कम से कम 30 दिनों की सर्विस वैलिडिटी वाला एक प्लान जोड़ दिया। आइए Airte के इन प्लांस पर एक नजर डालते हैं।

Airtel 30 Days Plans

एयरटेल के पास 30 दिन वाले 3 प्लांस हैं जो 199 रुपए, 296 रुपए और 489 रुपए में आते हैं। ये सभी प्लांस अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, प्रतिदिन 100 SMS और एयरटेल थैंक्स बेनेफिट्स के साथ आते हैं।

यह भी पढ़ें: OnePlus Ace 3 Pro का लॉन्च जल्द, मिलेगी 100W की फास्ट चार्जिंग, देखें पूरा लीक

199 रुपए वाले प्लान में 3GB डेटा मिलता है, जबकि 296 रुपए वाला प्लान 25GB डेटा और 489 प्लान 50GB डेटा के साथ आता है। आखिरी दो प्लांस में कंपनी का अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर भी मिलता है।

Airtel 60 Days Plan

भारती एयरटेल का 519 रुपए वाला प्लान 60 दिनों की सर्विस वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, रोज़ाना 100 SMS और 1.5GB डेली डेटा मिलता है। साथ ही यह प्लान एयरटेल थैंक्स बेनेफिट्स जैसे – अनलिमिटेड 5G डेटा, अपोलो 24|7 सर्कल, फ्री हैलोट्यून्स और विंक म्यूज़िक का एक्सेस भी ऑफर करता है।

Airtel 30, 60 and 90 days plans

Airtel 90 Days Plan

आखिर में आता है 90 दिनों वाला प्लान जिसकी कीमत 779 रुपए है। यह प्लान यूजर्स को 1.5GB डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS ऑफर करता है। प्लान के अतिरिक्त लाभों में अनलिमिटेड 5G डेटा, अपोलो 24|7 सर्कल, फ्री हैलोट्यून्स और विंक म्यूज़िक शामिल है।

यह भी पढ़ें: Poco F6 5G Vs Redmi Note 13 Pro Plus: लेटेस्ट Poco फोन Redmi पर पड़ा भारी, देखें कौन जीतेगा बैटल

तो ये थे एयरटेल के सभी प्रीपेड प्लांस जो 30,60 और 90 दिनों की सर्विस वैलिडिटी के साथ आते हैं। 199 रुपए वाले प्लान के अलावा इनमें से बाकी सभी प्लांस अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर करते हैं जिसे एयरटेल थैंक्स ऐप के जरिए क्लेम किया जा सकता है।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 22 मई, 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo