Airtel ने करोड़ों यूजर्स को दिया शानदार तोहफा! सस्ता कर दिया अनलिमिटेड 5G वाला प्लान, देखें बेनिफिट्स

HIGHLIGHTS

Airtel ने ₹349 वाले प्लान में अब रोजाना 2GB डेटा और अनलिमिटेड 5G सुविधा दी है

₹189 वाला नया Voice प्लान 21 दिनों के लिए लॉन्च किया गया

दोनों प्लान में Airtel Xstream और अन्य रिवॉर्ड्स शामिल हैं

Airtel ने करोड़ों यूजर्स को दिया शानदार तोहफा! सस्ता कर दिया अनलिमिटेड 5G वाला प्लान, देखें बेनिफिट्स

Airtel ने अपने करोड़ों कस्टमर्स को तोहफा दिया है. भारती एयरटेल ने अपने एंट्री-लेवल प्रीपेड प्लान को अपडेट किया है. जो अब यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा की सुविधा देता है. पहले यह प्लान ₹379 में मिलता था, लेकिन अब कंपनी ने इसे ₹30 सस्ता करके ₹349 कर दिया है. आइए जानते हैं इस नए प्लान में क्या कुछ खास है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

₹349 वाला Airtel Unlimited 5G डेटा प्लान

Airtel का नया एंट्री-लेवल प्रीपेड प्लान अब ₹349 से शुरू होता है, जिसमें अनलिमिटेड 5G डेटा के साथ-साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, रोजाना 100 SMS और रोज 2GB डेटा (कुल लगभग 56GB) शामिल है. यह प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है. पहले इस प्लान में रोज सिर्फ 1.5GB डेटा मिलता था.

डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड 64 Kbps तक कम हो जाती है. अनलिमिटेड 5G का लाभ केवल फेयर यूजेज पॉलिसी के अंतर्गत ही मिलेगा.

Airtel के रिवॉर्ड्स क्या हैं?

इस प्लान में आपको Airtel Xstream ऐप पर फ्री कंटेंट एक्सेस, हर महीने फ्री Hellotune, VoLTE (HD Voice) कॉलिंग और इनबिल्ट AI-संचालित स्पैम डिटेक्शन जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.

₹189 वाला नया Airtel Prepaid प्लान भी हुआ लॉन्च

Airtel ने एक नया प्रीपेड प्लान भी पेश किया है जिसकी कीमत ₹189 है. यह एक वॉयस-फोक्स्ड प्लान है जिसकी वैधता 21 दिन की है. इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 300 SMS और 1GB डेटा मिलता है. डेटा लिमिट खत्म होने के बाद चार्ज ₹0.50/MB के हिसाब से होगा.

एक नजर में फायदे

₹349 वाले प्लान को लेने पर यूजर्स रोज औसतन ₹12.46 खर्च करके अनलिमिटेड 5G डेटा का आनंद ले सकते हैं. इससे आप म्यूजिक स्ट्रीमिंग, मूवी देखना, न्यूज पढ़ना या ऑनलाइन काम आसानी से कर सकते हैं. ध्यान रहे कि अनलिमिटेड 5G डेटा का उपयोग Fair Usage Policy के अंतर्गत ही किया जा सकता है.

अभी रिचार्ज करने के लिए यहां पर क्लिक करें.

यह भी पढ़ें: उमस वाली गर्मी में कूलर बन जाएगा AC का ‘बाप’, बर्फ के साथ 10 रुपये वाली चीज डालते ही कमरा को बना देगा शिमला

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo