एयरटेल ब्रॉडबैंड उपभोक्ता अब पा सकते है मुफ्त वॉयस कॉलिंग

एयरटेल ब्रॉडबैंड उपभोक्ता अब पा सकते है मुफ्त वॉयस कॉलिंग
HIGHLIGHTS

नॉन-कमर्शियल यूज़ के लिए एयरटेल ने अपनी नई वॉयस कॉलिंग पैक को लॉन्च किया है, इसकी एफयूपी हैं 5000 मिनट्स

भारती एयरटेल ने अपने ब्रॉडबैंड उपभोक्ताओं के लिए मुफ्त वॉयस कॉलिंग पैक की घोषणा की है. एयरटेल अपने उपभोक्ताओं को दो पैक्स के माध्यम से देश भर में किसी भी नेटवर्क पर और कहीं भी मुफ्त वॉयस कॉलिंग करने की आज़ादी दे रहा है.

पहले पैक में, जो कि Rs. 49/महीने, के द्वारा उपभोक्ता अनलिमिटेड फ्री लोकल कॉल्स कर सकते हैं और साथ ही अगर आप लोकल और एसटीडी पर भी अनलिमिटेड कॉल्स करना चाहते हैं तो आपको Rs. 99/महीना खर्च करना होगा. यह सेवाएं मात्र कमर्शियल इस्तेमाल के लिए ही हैं. इसकी एफयूपी हैं 5000 मिनट्स.

मौजूदा कस्टमर्स इस सेवा को <UNL49> 49 रुपये के लिए और <UNL99> 99 रुपये के लिए 53636 पर SMS अपने फ़ोन पर पा सकते हैं. और नए उपभोक्ताओं को इस सेवा का लाभ उठाने के लिए एक ब्रॉडबैंड नंबर लेना होगा, और फिर वह <VOICE> 53636 पर SMS करके इन सेवाओं का लाभ उठा सकता है.

इस सेवा में अधिक जानकारी के लिए www.airtel.in/voice-packs पर जाएँ

हाल ही में, बीएसएनएल द्वारा रात में लैंडलाइन पर फ्री कॉलिंग की घोषणा की है. BSNL ने यह कदम देश के लैंडलाइन उपभोक्ताओं की संख्या में इजाफा करने की नियत से उठाया था.

यह कदम अन्य सेवा प्रदाताओं के लिए ब्रॉडबैंड ग्राहकों की तरफ ध्यान केंद्रित करने के लिए बेहतर कहा जा सकता है. साथ ही इसे इनकी संख्या में इजाफ़ा करने के लिए भी महत्त्वपूर्ण माना जा सकता है.

Digit NewsDesk

Digit NewsDesk

Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo