HIGHLIGHTS
वैसे अमेज़न पर इसकी कीमत Rs. 3250 बताई गई है.
जब से बाज़ार में जियो ने एंट्री ली है, तब से बाज़ार में अन्य टेलीकॉम कंपनियों के लिए ही काफी मुश्किलें पैदा हुई है, कि वो कैसे अपने यूजर्स को अपने साथ बना कर रखें. लेकिन कुछ कंपनियां भी जियो को टक्कर देने में कोई कमी नहीं छोड़ रही हैं.
Surveyअब इस कड़ी में एयरटेल का नाम शामिल हुआ है. दरअसल अब एयरटेल के 4G हॉटस्पॉट की कीमत में कटौती हुई है. अब यह सिर्फ Rs. 999 में मिल रहा है. वैसे अमेज़न पर इसकी कीमत Rs. 3250 बताई गई है.
वैसे बता दें कि,जियो का 4G हॉटस्पॉट भी Rs. 999 में ही मिलता है. कंपनी ने पिछले साल दिवाले के समय इसकी कीमत में कटौती की थी और उसके बाद से ही यह अभी भी इसी कीमत में सेल के लिए उपलब्ध है.