Airtel पेश करेगा Rs. 2500 का 4G फ़ोन

HIGHLIGHTS

Airtel अपने इस Rs. 2500 की कीमत वाले फ़ोन के जरिये जियो के जियो फ़ोन को टक्कर देगा.

Airtel पेश करेगा Rs. 2500 का 4G फ़ोन

Jio ने अभी हाल ही में बाजार में अपने 4G फीचर फ़ोन Jio फ़ोन को पेश किया है. अब Airtel भी Jio के इस 4G फीचर फ़ोन को टक्कर  देने के लिए जल्द ही बाजार में एक सस्ता 4G फ़ोन पेश कर सकती है. Airtel के इस 4G फीचर फ़ोन की कीमत Rs. 2500 होगी और यह दिवाली के समय लॉन्च होगा.   आज Flipkart इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा है भारी छूट

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Airtel का यह 4G फ़ोन बंडल डाटा के साथ आएगा और फ़िलहाल Airtel इसके लिए फ़ोन निर्माता कंपनियों से बात कर रही है. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, Airtel के इस 4G फ़ोन में मौजूदा फीचर फ़ोन्स की तुलना में एक बड़ी डिस्प्ले, पॉवरफुल बैटरी और एक बढ़िया कैमरा मौजूद होगा. 

यह फ़ोन एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. इस फ़ोन में यूजर गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद ऐप्स भी डाउनलोड कर पाएंगे. यह फ़ोन सितम्बर या अक्टूबर की शुरुआत में पेश हो सकता है. 

 आज Flipkart इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा है भारी छूट

सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo