इस दिन दिखेगा साल का पहला सुपरमून, धरती के सबसे होगा करीब, आसमान में ऐसा आएगा नजर चांद

इस दिन दिखेगा साल का पहला सुपरमून, धरती के सबसे होगा करीब, आसमान में ऐसा आएगा नजर चांद

अक्टूबर का महीना आसमान में दिलचस्पी रखने वालों के लिए एक शानदार तोहफा लेकर आ रहा है. 6 अक्टूबर को साल का पहला सुपरमून (Supermoon) दिखाई देगा, जो इस साल का ‘हार्वेस्ट मून’ (Harvest Moon) भी है. इस रात, चांद सामान्य से कहीं ज्यादा बड़ा और चमकीला नजर आएगा क्योंकि यह पृथ्वी के सबसे करीब होगा. यह इस साल होने वाले तीन लगातार सुपरमून में से पहला है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

जैसा की ऊपर बताया गया है दिलचस्प बात यह है कि इस साल रात के आकाश में दो और सुपरमून होंगे – पहला 5 नवंबर, 2025 को और दूसरा 4 दिसंबर, 2025 को. EarthSky के अनुसार, चंद्रमा 6 अक्टूबर, 2025 को रात 11:47 बजे (IST) अपनी चरम पूर्णिमा पर पहुंचेगा. देखने का सबसे अच्छा समय चंद्रोदय के ठीक बाद होगा, जब चंद्रमा क्षितिज पर कम होता है और “मून इल्यूजन” के रूप में जाने जाने वाले एक दृश्य प्रभाव के कारण विशेष रूप से बड़ा दिखाई देता है.

क्या होता है सुपरमून?

अक्टूबर की पूर्णिमा इस साल चंद्रमा के पेरिगी (perigee) के साथ मेल खाती है. पेरिगी उसकी अण्डाकार कक्षा का वह बिंदु होती है जब वह पृथ्वी के सबसे निकट होता है यह इसे एक सुपरमून बनाता है, एक ऐसी घटना जहां चंद्रमा अपने सबसे दूर के बिंदु या अपोजी (apogee) पर होने की तुलना में 14% तक बड़ा और 30% तक चमकीला दिखाई दे सकता है.

उल्लेखनीय है कि चंद्रमा पृथ्वी के चारों ओर एक अण्डाकार कक्षा में घूमता है. इसका मतलब है कि पृथ्वी से चंद्रमा की दूरी पूरे महीने बदलती रहती है. जब एक पूर्णिमा निकटतम कक्षीय बिंदु (पेरिगी) के साथ मेल खाती है, तो इसे वैज्ञानिक रूप से पेरिगी-सिजीगी, या अधिक लोकप्रिय रूप से सुपरमून कहा जाता है.

इसे ‘हार्वेस्ट मून’ क्यों कहा जा रहा है?

परंपरागत रूप से, हार्वेस्ट मून वह पूर्णिमा है जो शरद विषुव (autumnal equinox) के सबसे करीब आती है. जबकि यह आमतौर पर सितंबर में होता है, इस साल का अक्टूबर का चंद्रमा विषुव के करीब पड़ता है, जिससे इसे यह मौसमी उपाधि मिली है. “हार्वेस्ट मून” नाम उस समय से है जब देर शाम तक फसलों की कटाई करने वाले किसानों के लिए चांदनी महत्वपूर्ण थी.

यह भी पढ़ें: अगर आती है अच्छी हिंदी तो Mark Zuckerberg दे रहे जॉब ऑफर, Meta देगा 5 हजार रुपये प्रति घंटा, करना होगा ये काम

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo