NASA का स्पेसक्राफ्ट जल्द ऐस्टरॉयर्ड बेनू से धरती पर लाएगा नमूना, 20 अक्तूबर को किया जाएगा पहला प्रयास

NASA का स्पेसक्राफ्ट जल्द ऐस्टरॉयर्ड बेनू से धरती पर लाएगा नमूना, 20 अक्तूबर को किया जाएगा पहला प्रयास
HIGHLIGHTS

OSIRIS दिसम्बर 2018 में पहुंचा बेनू की कक्षा में

20 अक्तूबर को किया जाएगा नमूना लाने का पहला प्रयास

Covid-19 संकट के कारण फ़ाइनल रिहर्सल के लिए दिया गया अतिरिक्त समय

अमेरिकी स्पेस एजन्सी NASA का पहला स्पेसक्राफ्ट (OSIRIS-REx spacecraft) ऐस्टरॉयर्ड बेनू पर उतारने के लिए तैयार है। यह स्पेसक्राफ्ट बेनू की सतह से उसका एक टुकड़ा धरती पर लाएगा और इसके बाद इस टुकड़े का अध्ययन कर इस क्षुद्रग्रह के बारे में और जानकारी पाई जा सकेगी। यह NASA के लंबे समय के प्रयास का नतीजा है। इस मिशन के लिए पहला सैम्पल कलेक्शन प्रयास 20 अक्तूबर को किया जाएगा। बता दें कि NASA के इस मिशन में अमेरका और कनाडा के वैज्ञानिक काम कर रहे हैं।

पिछले काफी समय से spacecraft OSIRIS ऐस्टरॉयर्ड बेनू की परिक्रमा कर रहा है। इस स्पेसक्राफ्ट को ऐस्टरॉयड से नमूने लाने के के लिए भेजा गया है। यह स्पेसक्राफ्ट दिसम्बर 2018 में बेनू की कक्षा में पहुंचा था लेकिन सतह पर उतरने के लिए इसे लगभग दो साल का समय लगा है। NASA ने बताया है कि स्पेसक्राफ्ट 20 अक्तूबर को नमूना लाने का पहला प्रयास करेगा।

NASA के एसोसिएट एडमिनिस्ट्रेटर ऑफ साइंस थॉमस ज़ुर्बुचेन ने बताया है कि OSIRIS स्पेसक्राफ्ट ने अपने अब तक के सफर के दौरान काफी चुनौतियों का सामना किया है। ऐस्‍टरॉयड बेनू के सबसे नजदीकी कक्षा में पहुंचने और उसकी सक्रिय सतह की खोज के दौरान इस स्पेसक्राफ्ट को कई परेशानियाँ झेलनी पड़ी हैं। पिछले महीने ही वैज्ञानिकों ने नमूना संग्रह रिहर्सल के दौरान इस अन्तरिक्ष यान को ऐस्‍टरॉयड की सतह से 213 फीट (65 मीटर) की दूरी पर लाने का प्रयास किया था।

स्पेसक्राफ्ट अब बेनू की सतह से नमूना लाने के लिए तैयार है लेकिन टीम को धरती पर कोरोना वायरस के संकट का सामना करना पड़ रहा है। Covid-19 के इस संकट को ध्यान में रखते हुए नासा केंद्र में मिशन से जड़े वैज्ञानिकों को फ़ाइनल रिहर्सल और नमूना संग्रह कार्यक्रम के लिए अतिरिक्त समय प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo