WhatsApp ने लॉन्च किया Coronavirus Information Hub

WhatsApp ने लॉन्च किया Coronavirus Information Hub
HIGHLIGHTS

WHO के साथ शुरू की नई पहल

whatsapp.com/coronavirus पर दी गई है जानकारी

दुनियाभर में फ़ेल रही महामारी के खिलाफ खड़े होते हुए WhatsApp ने पिछले बुधवार को World Health Organization, UNICEF, और UNDP के साथ मिलकर ‘Coronavirus Information Hub' को लॉन्च की घोषणा की है और इसके अलावा, पोंयटर इंस्टीट्यूट के इंटरनेशनल फ़ैक्ट-चेकिंग नेटवर्क (IFCN) को USD 1 मिलियन का दान दिया है।

पूरे विश्व में Coronavirus के केस बढ़ रहे हैं और करीब लाखों लोग इस वायरस से इन्फेक्टेड हैं जबकि हज़ारों लोगों की जान जा चुकी है। मैसेजिंग प्लैटफॉर्म व्हाट्सऐप ने बुधवार को बताया कि WhatsApp Coronavirus Information Hub दरअसल whatsapp.com/coronavirus पर हैल्थ वर्कर्स, शिक्षकों, समुदाय के नेताओं, स्थानीय सरकार और स्थानीय व्यापारियों के लिए आसान और कार्यवाई योग्य मार्गदर्शन करेगा, जो बातचीत के लिए WhatsApp पर निर्भर हैं।

यह भी कहा जा रहा है कि साइट यूज़र्स के लिए सामान्य टिप्स भी प्रदान करेगी जिससे चारों ओर फैल रहे गलत मैसेज और अफवाहों को कम किया जा सके और साइट पर लोगों को सही स्वास्थ्य जानकारी मुहैया कराई जाएगी।

इसके अलावा, WhatsApp WHO और UNICEF के साथ मिलकर पूरे विश्व में मैसेजिंग हॉटलाइंस उपलब्ध कराने पर काम कर रहा है और ये हॉटलाइंस भरोसेमंद जानकारी प्रदान करेंगी और इन्हें WhatsApp Coronavirus Information Hub पर लिस्टेड किया जाएगा।

अभी तक, व्हाट्सऐप कई देशों जैसे सिंगापुर, इस्राइल, साउथ अफ्रीका और इंडोनेशिया आदि में कई नेशनल हैल्थ मिनिस्ट्रिज़ और नॉन-गोवरमेंटल ऑर्गनाइज़ेशन (NGOs) के साथ काम कर चुका है जिससे लोगों तक सही जानकारी पहुंच सके।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo