ZTE ने अपना अफोर्डेबल 4G स्मार्टफोन ZTE Prestige 2 लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन की कीमत $79.99 यानी लगभग Rs5,196 है. यह स्मार्टफोन यूएसए में बूस्ट मोबाइल और वर्जिन मोबाइल पर उपलब्ध है. इन शानदार प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है बहुत ही भारी डिस्काउंट, डील का फ़ायदा उठायें.
ZTE की इस डिवाइस में 5 इंच FWVGA डिस्प्ले मौजूद है जिसका रिजल्यूशन 854 x 480 है. इस डिवाइस में 1.1GHz क्वाड कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 210 प्रोसेसर मौजूद है. इस डिवाइस में 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है.
इस स्मार्टफोन में 2035mAh बैटरी है जो क्विक चार्जिंग 2.0 सपोर्ट करती है. इस फोन में बैटरी रिमूवेबल है. इस डिवाइस में 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल बैक कैमरा उपलब्ध है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 4G LTE, GPS,वाई फाई, ब्लूटूथ और माइक्रो USB पोर्ट मौजूद है.
इस स्मार्टफोन को अभी सिर्फ USA में लॉन्च किया गया है. भारत में इस स्मार्टफोन के लॉन्च होने की कोई जानकारी नहीं मिली है. इस डिवाइस में इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. इन शानदार प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है बहुत ही भारी डिस्काउंट, डील का फ़ायदा उठायें.